न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पूरे देश में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर है. वहीं गर्मी के वजह से ठंडी बीयर की डिमांड बढ़ गई है. शाम होते ही बीयर की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लगना शुरू हो जाता है. बीयर की मांग इतनी है कि शराब दुकानों में कुछ ही देर में ठंडी बीयर मिलनी बंद हो जाती है. बीयर के शौकीनों को लगता है कि गर्मी में बीयर पीना फायदेमंद होगा और इससे उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. मगर वास्तव में ऐसा नहीं है. डॉक्टरों के अनुसार ठंडी बीयर पीने से गर्मी से राहत तो मिल सकती है, लेकिन इसका ज्यादा सेवन सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. अधिक बीयर पीने से आपके शरीर में कई बीमारियों का घर हो जाता है. इसका नुकसान बीमार होने के बाद पता चलता है.
शरीर को कमजोर करती है बीयर
गर्मियों में बीयर पीने का यह चलन काफी आम है. रोजमर्रा के काम खत्म करने के बाद लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी बीयर में सुकून की तलाश करते हैं. हालांकि, हकीकत इसके परे है. बता दें कि बीयर भी सामान्य शराब की तरह ही शरीर और आपके सेहत को नुकसान पहुंचाती है. काफी समय तक सेवन करने के बाद बीयर में मौजूद अल्कोहल शरीर को डिहाइड्रेट करने लगता है. जिसके वजह से शरीर में कमजोरी आने लगती है. इसका कारण है कि बीयर पीने से शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है. शरीर में पानी की कमी से पेट से जुड़ी बीमारियां होने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं. इसके विपरीत अपनी दिनचर्या में आपको ताजे फलों का जूस, शिकंजी, सौंफ का शर्बत शामिल करना चाहिए.
मोटे लोगों को ज्यादा नुकसान
डॉक्टरों के अनुसार कई मरीज बीयर को शराब से कम नुकसानदेह मानते हैं. इनमें से ज्यादातर मरीजों में फैटी लीवर की समस्या आम है. अगर आपका वजन ज्यादा है तो बीयर का नुकसान कहीं ज्यादा बढ़ जाता है. हर रोज बीयर का सेवन से आपके दिल और लीवर दोनों को गंभीर बीमारी हो सकता है. ऐसे में यही सलाह है कि बीयर पीने की आदत से दूर रहें.