न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: दिल में जज्बा हो और कुछ करने की ज़िद हो तो असंभव कुछ भी नहीं है,इस कथन को चरितार्थ किया है खलारी, डकरा के सीसीएलकर्मी 50 वर्षीय अमोल कांत मिश्रा ने मिश्रा पिछले सप्ताह लोनावाला में आयोजित मास्टर्स एथलीट के 50 किमी दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रौशन किया है. मिश्रा की इस उपलब्धि ने इसी वर्ष चेन्नई में आयोजित होनेवाले एशियन गेम्स केलिये भी उम्मीदें बढ़ा दिया है.
सम्मान समारोह आयोजित---अमोल कांत मिश्रा की इस उपलब्धि पर मोरहाबादी रांची में मास्टर्स एथलीट एशोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें बधाई दिया गया साथ ही ऐशियन गेम्स को लेकर शुभकामनाएं दीं गयीं.मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड मास्टर्स एथलीट एशोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह व महासचिव तीन बार के गोल्ड मेडल विजेता संजीव तोमर ने अमोल कांत को बधाई देते हुए कहा की इस 50 की उम्र में 50 किमी की दौड़ आम बात नहीं है.दौड़ के दौरान खराब पक्की कच्ची सड़कें,पहाड़ नाले बाधा बनते हैं जिनकी चुनौतियों को स्वीकारते हुए जिस प्रकार मिश्रा ने राज्य व सीसीएल का नाम रौशन किया है ,उनका यह जज़्बा सैल्यूट का हकदार है.उन्होंने राज्य सरकार से मास्टर्स एथलीट को प्रोत्साहन देने की मांग किया.सम्मान समारोह में देश, विदेश के खिलाड़ियों के अलावे जेएससीए मेंबर विभूति कुमार,रांची के पूर्व मेयर अशोक कुमार सिंह, ईश्वर चंद्र सिंह, विनोद दुबे, जीतू तिर्की, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र में लकड़ी लदे पिकअप वाहन के साथ एक बोलेरो एवं पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल