Monday, Jul 21 2025 | Time 06:40 Hrs(IST)
  • गुजरात में महसूस हुए भूंकप के झटके, अरुणाचल प्रदेश में भी हिली धरती इतनी तीव्रता से आया भूकंप
झारखंड


सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन

सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत





पतरातु/डेस्क: पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा अरुण से कक्षा पांच तक के अभिभावकों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. भारत माता, ओम् एवम सरस्वती माता के चित्र पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष नितेश कुमार एवं प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मंच संचालन आचार्य उदय कुमार मिश्रा ने किया. उन्होंने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगिन विकास के लिए विद्यालय के साथ साथ माता - पिता एवं अभिभावकों की प्रत्यक्ष सहभागिता जरूरी है. आचार्या सुमन सिन्हा ने कहा कि बच्चे कभी भी माता पिता के लिए बड़े नहीं होते चाहे वे उम्र में कितने भी बड़े क्यों न हो जाये.

 

माता पिता को अपने बच्चों को सुविधा के साथ साथ समय भी खर्च करना चाहिए. समय का खर्च अन्य खर्चों को भी उपयोगी एवं सार्थक बनाता है. विद्यालय के अध्यक्ष नितेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के साथ समय बिताने से उनमें एक लगाव उत्पन्न होता है. जिससे वे सही-गलत कदम उठाने से पहले कई बार सोचते हैं. प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि माता पिता और आचार्यों के बीच संवाद होते रहने चाहिए. यदि बच्चा कुछ अच्छा कार्य करता है, तो माता पिता से ज्यादा खुशी आचार्यों को होती है. कोई शिकायत हो या सुझाव, माध्यम जो भी हो समय समय पर एक दूसरे से मिलना चाहिए. किसी विशेष अवसर का इंतज़ार नहीं करना चाहिए. अभिभावक गोष्ठी का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगिन विकास है. सभा में उपस्थित अभिभावकों ने भी समिति, प्राचार्य एवं आचार्यों के समक्ष अपने अपने सुझाव को रखा. कार्यक्रम में 60 से भी अधिक संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नितेश कुमार, प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक, उदय कुमार, रामचरण राणा, सुमन सिन्हा, नूतन सिंह, ज्योति कुमारी सहित अन्य आचार्य एवम कर्मचारीगण उपस्थित थे






 

अधिक खबरें
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से की शिष्टाचार मुलाकात
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 10:16 PM

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल से से मुलाकात की. राज्यपाल संतोष गंगवार और अर्जुन राम मेघवाल की इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. इस मुलाकात में राज्यपाल ने केन्द्रीय मंत्री को भेंट भी प्रदान किया.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले पेटरवार चित्रांश समिति ने धूमधाम से मनाया सावन सह हरियाली महोत्सव
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 10:04 PM

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पेटरवार चित्रांश समिति के महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए रविवार को "सावन सह हरियाली महोत्सव" का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कायस्थ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांस्कृतिक

साइबर ठगी के मामले में चंदनकियारी बाजार से एक युवक गिरफतार, पांच लाख साइबर ठगी का है मामला
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:57 PM

हरियाण से पहुंची पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में चंदनकियारी बाजार से एक युवक को गिरफतार कर बोकारो कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद साथ ले गई. फरिदाबाद सेक्टर 17 साइबर सेंट्रल थाना से पहुंचे सब इंसपेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पाईप लाइन गैस कनेक्शन काट देने का संदेश हरियाण के एक पत्रकार के मोबाईल

शिफ्टिंग का काम होने के कारण कल रांची के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:43 PM

सोमवार को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल कोकर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र सरकारी बस स्टैंड के 11 Kv स्टेशन रोड फीडर और 11 kv बहुबाज़ार फीडर में फीडरों में विद्युत आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस अवधि में सिरम टोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर के कार्य हेतु यूटिलिटी शिफ्टिंग से संबंधित कार्य किया जाएगा

हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदला, यात्रा से पहले जान लें कब खुलेगी ट्रेन
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:32 PM

ट्रेन संख्या 18626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव लिंक रेक के विलम्ब से चलने की वजह से होगा. ट्रेन संख्या 18626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के 21 जुलाई के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:45 बजे के स्थान पर 10:00 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी