सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: पतरातू में दूसरी सोमवारी को लेकर अहले सुबह से ही पतरातू बाजार ,स्टीम कॉलोनी, बिरसा मार्केट, पंच मंदिर,ब्लॉक मोड, जयनगर, न्यू मार्केट, पंचवाहिनी, सांकूल शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ी. सोमवार को सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने को शिवभक्तों का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में महिलाएं श्रद्धालु भक्तों ने दूध, पुष्प, विल्व पत्र अर्पित कर भगवान शिव से सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर संब सदाशिव ,हर-हर महादेव, बोलबम के नारे एवं शिव जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा. इसको लेकर भक्तों ने उपवास भी किया। फलाहार कर भक्तों ने भगवान शंकर से कल्याण का आशीर्वाद मांगा.