अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़ 11
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली आरओबी के समीप न्यू मार्केट मुख्य पथ की स्थिति बारिश होते ही खराब हो जाती है. रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने पर आवागमन के लिए इस सड़क का डायवर्सन सड़क के रूप में उपयोग किया गया था. लेकिन कंपनी द्वारा कभी भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई. जिसके कारण भारी वाहनों के चलने से सड़क में जानलेवा गड्ढे बन गया. जहां हल्की बारिश में भी सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है और जगह-जगह कीचड़ जमा हो जाता है. इस कीचड़ भरी सड़क पर फिसल कर लोग गिर जाते हैं. रोजाना सैकड़ों लोगों का इस सड़क पर आवागमन होता है. इसमें साइकिल में सब्जी लाने वाले सब्जी विक्रेता, दो पहिया वाहन से लेकर भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है. कीचड़ में होकर कॉलेज के छात्र छात्राएं, स्कूली बच्चे ,बुजुर्ग ,महिलाओं एवं कर्मचारी रोजाना गुजरने को विवश है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, तथा स्थानीय प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के इस रवैए से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है