झारखंडPosted at: जुलाई 13, 2025 जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया के फाइनल में
झारखंड का कर रहीं प्रतिनिधित्व
विश्वकर्मा भारती/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो प्रखंड के जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु माला चौधरी ने बेरमो का मान बढ़ाया. प्रियांशु माला राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
प्रियांशु तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं और पहले ही 2024 में मिस इंडिया झारखंड का खिताब जीत चुकी हैं. इसके साथ ही वे 2025 मिस यूनिवर्स झारखंड के टॉप-5 में भी जगह बना चुकी हैं. वे मिस स्पॉटलेस फेस ऑफ इंडिया और नॉर्थ ईस्ट आइकॉन ऑफ इंडिया की रनर-अप भी रह चुकी हैं. 13 जुलाई को प्रतियोगिता का फाइनल है. माता-पिता को अपनी बेटी की मेहनत पर गर्व है और पूरा परिवार उनकी सफलता की कामना कर रहा है.