खड़गे साहब का कड़ा निर्देश: 2 साल में झारखंड में हर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का हो निर्माण – डॉ. अंसारी को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी
न्यूज़11 भारत
नई दिल्ली/डेस्क: झारखंड के लोकप्रिय एवं कर्मठ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की. यह भेंट मात्र औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों पर गंभीर, विस्तृत और प्रभावशाली चर्चा का केंद्र बनी.
डॉ. अंसारी ने इस दौरान स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालयों की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी और प्रगति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कैसे झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं, जिसका असर जमीनी स्तर पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है.
उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि मैं सिर्फ विभागीय कार्य नहीं कर रहा हूं, बल्कि कांग्रेस संगठन को भी लगातार मजबूत करने का काम कर रहा हूं. जिलों का दौरा, कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत और संगठनात्मक सक्रियता मेरी प्राथमिकता में है. मेरा एक-एक कदम राज्य और पार्टी को मजबूत करने की दिशा में समर्पित है.”
डॉ. अंसारी ने अपने ऐतिहासिक निर्णय का भी ज़िक्र किया, जिसमें उन्होंने आदेश दिया था कि—“कोई भी अस्पताल अब किसी मृतक का शव रोक नहीं सकता.” यह निर्णय झारखंड में लागू होने के बाद अब भाजपा शासित राज्य असम ने भी अपनाया है. उन्होंने कहा, "जिस फैसले की शुरुआत झारखंड से हुई, उसकी गूंज अब पूरे देश में हो रही है और जनता इसका स्वागत कर रही है."
डॉ. अंसारी ने यह भी कहा, "भाजपा मुझे लगातार टारगेट करती रहती है, क्योंकि मैं काम कर रहा हूं. जहां काम होता है, वहीं आलोचना होती है. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं, बल्कि और मजबूत होता हूं."
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ. अंसारी की पीठ थपथपाते हुए कहा की आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो. पार्टी को आपसे बहुत उम्मीदें हैं. राहुल गांधी जी स्वयं लगातार आपके कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं. आने वाले समय में आपको और बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. भाजपा से घबराने की जरूरत नहीं है, पूरी पार्टी आपके साथ है. आप बस ईमानदारी से काम करते रहिए, झारखंड और पार्टी दोनों को आपका नेतृत्व चाहिए.