संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गदर पावर ग्रिड पर भाकपा माले का पिछले 4 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार वरीय अधिकारियों की लिखित आश्वासन मिलने पर समाप्त हो गया. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक अभियंता तिसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गावां और अंचलाधिकारी गावां धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर कार्य दोबारा शुरू होगा.
उपायुक्त गिरिडीह ने पूर्व विधायक राजकुमार यादव से फोन पर बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वन विभाग से एनओसी से जुड़ा अधूरा काम 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद अधूरे कार्य को तेजी से पूरा किया जाएगा.
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि विधायक रहते उन्होंने करोड़ों की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण करवाया. लेकिन कुछ किलोमीटर क्षेत्र में वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण 58 बिजली के खंभे नहीं लग पाए. इससे काम रुक गया था. अब आंदोलन के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की नींद खुली है. उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया है कि एक महीने में काम शुरू होगा. यह यहां की जनता और आंदोलन की जीत है.
उन्होंने मांग की कि फिलहाल गावां-तिसरी क्षेत्र को कम से कम 10 मेगावाट बिजली दी जाए. जले हुए ट्रांसफार्मर, जर्जर तार और खंभे बदले जाएं. अगर इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा माले एक महीने बाद फिर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जनता के सवालों से यहां के विधायक और सांसद को कोई मतलब नहीं है. अब जनता अपने हक की लड़ाई खुद लड़ेगी.
धरना स्थल पर माले नेता नागेश्वर यादव, प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, जिला कमिटी सदस्य जयनारायण यादव, तिसरी प्रखंड सचिव मुन्ना राणा, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव, अशोक यादव, अभिमन्यु यादव, संजय दास, इन्दरदेव यादव, उपेंद्र राणा, बालेश्वर यादव, दिनेश्वर यादव, गांधी यादव, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, जासो देवी, मीणा देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.