झारखंडPosted at: जुलाई 14, 2025 तेतुलिया वनभूमि फर्ज़ीवाड़ा मामले में राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल को CID ने किया गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: तेतुलिया वनभूमि फर्ज़ीवाड़ा मामले में सीआईडी ने बड़ी कारवाई करते हुए बहुचर्चित राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तेतुलिया मौज़ा के उक्त वनभूमि हेतु उमायुष कंपनी को तीन करोड़ चालीस लाख रुपए उक्त ज़मीन के एवज में भुगतान किया था. राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ED भी छापेमारी कर चुकी है.