क्राइमPosted at: मई 26, 2024 भतीजे के जहर खा कर जान देने के बाद चाची ने भी की आत्महत्या. अवैध संबंध का था मामला

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कानपुर से एक बहुत ही शर्मनाक करने वाली खबर सामने आ रही है जहां भतीजे ने अपने चाची के लिए जहर खा कर जान दे दी. चाची का अपने ही भतीजे के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है, यह खबर चाची और भतीजे की पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने वाली है. कानपुर में चाची और भतीजे के बीच प्यार औऱ फिर अवैध संबंध सामने आ रही है. भतीजा ,चाची को मिलने के लिए दबाव बना रहा था पर गांव में अवैध संबंध का हल्ला हो जाने के बाद चाची ने मिलने से साफ मना कर दिया था. भतीजा ने इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाया. और बाजार में सामान खरीदने गई अपनी ही चाची से जमकर मारपीट कर दिया, और फिर जहर खा कर खेत के तरफ चला गया जहां उनकी मौत हो गई थी. भतीजे की मौत की सूचना मिलने के बाद चाची ने भी फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. दोनों के मौत के बाद गांव में हडकंप मच गया और गांव में भी बात पूरी तरह से फैल गई. बता दें कि शुक्रवार शाम मजदूरी करने महिला की पति अपने शहर गया हुआ था और पत्नी अपने बच्चों की कपड़ा खरीदने के लिए बाजार गई हुई थी. इस बीच उसका 35 साल का भतीजा आया और बाजार में ही सरेआम अपनी चाची की पिटाई कर दी. बाद में भतीजा ने जहर खा कर अपनी जान दे दी और ठीक उसके अगले सुबह चाची ने भी दुपट्टे से झूलकर आत्महत्या कर लिया.