
News 11 Bharat | मई 28, 2025
दारूल क़ज़ा इमारत शरीया बिहार, उडीशा व झारखंड रांची के क़ाज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है कि ज़ीक़ादा 1446 हिजरी महीने की 29 तारीख और 28 मई 2025 दिन बुधवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने का चांद रांची सहित देश के विभिन्न स्थानों में आम तौर पर नजर आया है. इस लिए 29 मई 2025 दिन गुरूवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की पहली तारीख़ है और 07 जून 2025 दिन शनिवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की दस तारीख़ यानी ईद उल अजहा (बकरीद) है. उन्होंने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया बिहार, उडीशा व झारखंड, फुलवारी शरीफ पटना का है.