Monday, Jul 7 2025 | Time 12:37 Hrs(IST)
  • वोटर लिस्ट मे नये नियम लाने पर कहलगावं विधानसभा के लोगों मे आक्रोश
  • जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव निरस्त, कोरम के अभाव में नहीं हो सकी वोटिंग
  • सोनाहातु में दीवार गिरने से 9 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
  • Jharkhand Weather: झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश और वज्रपात का खतरा, येलो अलर्ट जारी
  • बहरागोड़ा में जंगली हाथियों का तांडव जारी, लुगाहारा मबी के रोसुई घर तोड़ा तथा किसानों के बांस और बैगन की खेती को किया तहस-नहस
  • "झारखंड के लाल" महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर देशभर में जश्न, CM हेमंत सोरेन ने इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
  • बदमाशों ने किया ब्लॉक पीआरएस की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
  • ऑपरेशन सिंदूर का फाइटर जेट ताजिया बना चर्चा का विषय
  • Khemka Murder Case: खेमका की शवयात्रा में फूलमाला लेकर पहुंचा शूटर पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्याकांड में बड़े खुलासे जारी
  • मंत्री डॉ सुनील कुमार ने मोरा तालाब में लगे स्वास्थ्य शिविर में किया मरीजों का इलाज
  • सिमडेगा बाल संप्रेक्षण गृह से फिल्मी अंदाज में फरार हुए 6 बच्चे, हत्या समेत गंभीर मामलों में थे बंद, पुलिस अलर्ट मोड में
  • ओरमांझी में करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की दर्दनाक मौत, पोल पर ही झुलस गया शरीर
  • डुमरावां गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, दो युवाओं की मौत
  • मनोहरपुर: मनीपुर गांव में मिला अजगर सांप, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
  • गढ़वा जिले में एसएसबी के जवान के पत्नी की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, मायके के लोग बोले बेटी को लगातार हो रही थी दहेज प्रताड़ना!
झारखंड


Jharkhand Cabinet LIVE- झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म, कुल 18 प्रस्ताव पारित

Jharkhand Cabinet LIVE- झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म, कुल 18 प्रस्ताव पारित

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इसमें कुल 18 प्रस्ताव पारित किये गए हैं. दुमका एयरपोर्ट से नियमित उड़ान सेवा के लिए एआईए के साथ MOU के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.  

 


इन प्रस्तावों पर लगी मुहर 

 


-The Narcotic Drugs And Psychotropic Substances Act, 1985 के अन्तर्गत दर्ज वादों को संज्ञान लेने एवं त्वरित निष्पादन के लिए विचारण हेतु चतरा में जिला न्यायाधीश स्तर के 01 (एक) विशेष न्यायालय के गठन की स्वीकृति दी गई.

- गेब्रियल किड़ो, सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता (चालू प्रभार), जलपथ प्रमण्डल संख्या-02, हजारीबाग को स्वतंत्र चालू प्रभार के तहत् सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत अवधि के वेतन का अन्तर राशि के भुगतान की स्वीकृति दी गई.

 

- राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों, सदर अस्पतालों, अनुमण्डलीय अस्पतालों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु वरीय अस्पताल प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक, वित्तीय प्रबंधक एवं आई०टी० एक्सक्युटिव का पद सृजन की स्वीकृति दी गई.

 

- कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की अधिसूचना संख्या-02 दिनांक 01.01.2022 एवं अधिसूचना संख्या-7350 दिनांक-29.12.2023 के द्वारा श्री कमलेश्वर कान्त वर्मा की प्रबंध निदेशक, झारखण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड, राँची के पद पर 03 वर्षों अथवा अगले आदेश तक, जो पहले हो, के लिए नियुक्त करने संबंधी शर्त को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की अधिसूचना संख्या-8408 दिनांक-31.12.2024 के द्वारा संशोधित करते हुए उक्त के स्थान पर 04 वर्षों के लिए (दिनांक-31.12.2025 तक) अथवा अगले आदेश तक, जो पहले हो, किया गया है, पर घटनोत्तर स्वीकृति दी गई.

 

- वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई.

 

- झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या-WPS No. 2678/2017, नन्द किशोर प्रसाद बनाम झारखण्ड सरकार एवं अन्य तथा LPA No. 650/2017 झारखण्ड सरकार एवं अन्य बनाम नन्द किशोर प्रसाद में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में श्री नन्द किशोर प्रसाद को विभागीय लेखा परीक्षा द्वितीय पत्र में अंतिम स्तर से उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता को क्षांत करते हुए देय ACP/MACP का वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई.

 

- झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या-WPS No. 3754/2021, प्रेम कुमार बनाम झारखण्ड सरकार एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में श्री प्रेम कुमार की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई.

 

-झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या-WPS No. 1266/2022, उर्मिला सिंह बनाम झारखण्ड सरकार एवं अन्य तथा उक्त से उद्भूत अवमाननावाद संख्या Cont. Case (Civil) No. 754/2024 में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में स्व० राज किशोर सिंह की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई.

 

★ CT-MIS परियोजना के अधीन कार्यरत परामर्शी सर्वश्री TCS को एक वर्ष यथा- 01.10.2024 से 30.09.2025 तक की अवधि के लिए वित्त नियमावली के नियम-235 के प्रावधानों को नियम-245 के अधीन क्षांत करते हुए मनोनयन के आधार पर अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई.

 

-उच्च कुशलता प्राप्त प्रोफेशनल को संविदा के आधार पर सलाहकार-सह-विशेष सचिव के रूप में नियोजित करने संबंधी संकल्प संख्या-8598 दिनांक 29.09.2015 को निरस्त करने की स्वीकृति दी गई.

 

- कुमकुम प्रसाद, झा०प्र०से० (कोटि क्रमांक-724/03), तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, तमाड़, राँची के विरूद्ध विभागीय संकल्प सं0-25257 (HRMS), दिनांक 19.04.2024 द्वारा अधिरोपित असंचयात्मक प्रभाव से एक वेतन वृद्धि पर रोक के दण्ड को विलोपित करने की स्वीकृति दी गई.

 

-वित्तीय वर्ष 2024-2025 में यथा-माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय के स्तर पर गठित झारखण्ड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ताओं को (1) स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने हेतु रू0 6,000/- (छह हजार रूपये मात्र) वार्षिक प्रिमियम के रूप में कुल अनुदान राशि रू0 9,00,00,000/- (नौ करोड़ रूपये मात्र) का भुगतान किये जाने हेतु, (2) 65 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ता लाइसेंस प्रत्यर्पित करने वाले इच्छुक अधिवक्तागण को पेंशन के रूप में प्रतिमाह रू0 7,000/- (सात हजार रूपये मात्र) रूपये की दर से कुल रू0 1,60,00,000/- (एक करोड़ साठ लाख रूपये मात्र) का अनुदान राशि भुगतान करने हेतु एवं (3) नए अधिवक्तागणों को प्रथम 03 (तीन) वर्ष की अवधि के दौरान वृत्तिका भत्ता के रूप में रू0 5000/- (पाँच हजार रूपया मात्र) प्रतिमाह की दर से (50 प्रतिशत की समतुल्य राशि राज्य सरकार की ओर से प्रदान किये जाने हेतु) कुल अनुदान राशि रू० 1,50,00,000/- (एक करोड़ पचास लाख रूपये मात्र) अर्थात कुल रू0 12,10,00,000/- (बारह करोड़ दस लाख रूपये मात्र) का उपबंध झारखंड राज्य आकस्मिकता निधि से अग्रिम के रूप में कराने की स्वीकृति दी गई.

 

- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत झारखण्ड पारा मेडिकल जिला स्तरीय संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.

 

-राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने की स्वीकृति दी गई.

 

- दुमका हवाई अड्डा, दुमका से Regional Connectivity Scheme (RCS-UDAN) के तहत नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ करने के निमित्त हवाई अड्डा पर CNS/ATM (Communication, Navigation and Surveillance and Air Traffic Management Services) सेवाएँ cost recovery basis पर उपलब्ध कराने हेतु झारखण्ड वित्त नियमावली के नियम-235 को नियम-245 के तहत शिथिल करते हुए मनोनयन के आधार पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ एकरारनामा के प्रस्ताव तथा प्रारूप पर  स्वीकृति दी गई.

 

-माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में यचिकाकर्त्ताओं की नियुक्ति की वैचारिक नियुक्ति तिथि 16.11.2010 स्वीकृत करते हुए बीच की अवधि (दिनांक-16.11.2010 से वास्तविक योगदान तिथि तक) मात्र MACP एवं पेंशन प्रयोजनार्थ उक्त अवधि की गणना करने की स्वीकृति दी गई.

 

- वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2029-30 तक ज्ञानोदय योजनान्तर्गत रु. 94,50,00,000/- (चौरान्वे करोड़ पचास लाख रूपये) मात्र की लागत से मध्य विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा एवं कम्प्यूटर आधारित शिक्षा (Digitization of Schools) की स्वीकृति दी गई.

 

-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत अनुसंधान हेतु अनुसंधानकर्ता को मोबाईल फोन की सुविधा उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई.


 

 





बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री दीपक बिरुवा, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री संजय यादव, मंत्री शुदिव्य सोनू, मंत्री रामदास सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे थे. 


 


 

 

 

अधिक खबरें
Jharkhand Weather: झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश और वज्रपात का खतरा, येलो अलर्ट जारी
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 12:05 PM

झारखंड के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा हैं. राज्य के कई जिलों में अगले एक से तीन घंटे के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं.

जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 11:52 AM

महेंद्र सिंह धोनी.. एक नाम जो हर भारतीय के दिल में बस्ता है और झारखंड की मिट्टी से निकला वो सितारा जिसने क्रिकेट की दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया. आज यानि 7 जुलाई को धोनी 44 साल के हो गए है और उनके जन्मदिन को लेकर पूरे देश में खास उत्साह देखने को मिल रहा है, खासकर उनके गृहनगर रांची में माहौल किसी त्यौहार जैसा हैं.

मनोहरपुर: मनीपुर गांव में मिला अजगर सांप, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:19 AM

मनोहरपुर के मनीपुर गांव में एक अजगर मिला हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, मनोहरपुर के मनीपुर गांव में सोमवार की सुबह लगभग साढ़े छः बजे ग्रामीणों ने एक अजगर को बालू में देखा गया.

झारखंड में बारिश का कहर! 8 जिलों में आंधी तूफान की संभावना: कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 7:50 AM

झारखंड पर मौसम का कहर अगले 24 घंटों तक जारी रहने की आशंका है. IMD और हाइड्रोमेट डिवीजन की फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश और 12 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है.

बुंडू NH-33 पर बड़ा हादसा, सरसों तेल से भरा मिनी ट्रक पलटा, लाखों के सरसों तेल का नुकसान
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:42 PM

ड सरसों तेल की पेटियां भरी हुई थीं, जिनके पलटने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और तेल की पेटियां उठाकर ले जाने लगे