Wednesday, Jul 9 2025 | Time 09:57 Hrs(IST)
  • नूंह में रिश्तों को किया शर्मसार: सौतेली मां के साथ फरार हुआ 17 साल का नाबालिग बेटा, पिता ने की दर्ज की शिकायत
  • बिहार बंद से पहले गया में महागठबंधन का एकजूता मशाल जुलूस के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां हुई तेज, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नव संकल्प महा सभा को करेंगे संबोधित
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
क्राइम


हजारीबाग: NTPC के DGM कुमार गौरव की हत्या में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, अमन साव गैंग ने दिया घटना को अंजाम

हजारीबाग: NTPC के DGM कुमार गौरव की हत्या में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, अमन साव गैंग ने दिया घटना को अंजाम

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: हजारीबाग में NTPC के डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) कुमार गौरव की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह हत्याकांड कोयला खनन क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए की गई एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था. 

 

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी  

हजारीबाग पुलिस ने इस मामले में आखिरकार सफलता हासिल करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. हजारीबाग रेंज के डीआईजी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधी हजारीबाग और चतरा जिलों के निवासी हैं. पुलिस ने इनके पास से महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं, जो इस हत्याकांड में उनकी संलिप्तता को साबित करते हैं. डीआईजी ने यह भी बताया कि इस घटना का उद्देश्य कोयला खनन क्षेत्र में आतंक और अस्थिरता फैलाना था, ताकि अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके.

 

गैंगस्टर अमन साहू से कनेक्शन  

जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड का संबंध कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू से है. अमन साहू, जो झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है, संभवतः इस हत्या का मास्टरमाइंड हो सकता है. पुलिस के अनुसार, यह हत्या कोयला माफिया और संगठित अपराध के बीच एक गहरे नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है. अमन साहू के गिरोह ने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसका उद्देश्य खनन क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करना रहा है.

 

घटना का विवरण  

8 मार्च को इस घटना में अपराधियों ने एनटीपीसी के डिस्पैच डीजीएम कुमार गौरव को निशाना बनाया. जानकारी के मुताबिक, कुमार गौरव अपने काम के सिलसिले में उस इलाके में थे, जब उन पर हमला किया गया. हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए. इस घटना ने स्थानीय लोगों और एनटीपीसी कर्मचारियों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया.

 

पुलिस की सफलता  

चार अपराधियों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी भी कई संदिग्धों की तलाश जारी है. डीआईजी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा. इसके लिए खुफिया जानकारी और तकनीकी संसाधनों का सहारा लिया जा रहा है.

 

क्षेत्र में प्रभाव  

पुलिस के मुताबिक, यह हत्याकांड हजारीबाग और चतरा जैसे कोयला खनन क्षेत्रों में बढ़ते अपराध और माफिया गतिविधियों की ओर इशारा करता है. एनटीपीसी जैसी बड़ी कंपनियों के अधिकारियों पर हमला न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि इस क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के मनोबल को भी प्रभावित करता है. पुलिस और प्रशासन के सामने अब यह चुनौती है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

 

हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच अभी भी अपने उच्चतम स्तर पर है, और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

 


 

 
अधिक खबरें
कोडरमा में महिला से 50 हजार की ठगी, मदद के बहाने शातिर ने लगाया चूना
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 2:54 PM

कोडरमा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसे निकालने आई एक महिला से मदद करने के बहाने 500 रु. की ठगी की गई हैं. दरअसल, कोडरमा में सोमवार को एक महिला से बैंक में 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला, जो अड्डी बंगला वार्ड नंबर 14 की निवासी हैं, उसने तिलैया थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

चाइनीज साइबर अपराधियों और भारतीयों एजेंटों की मिलीभगत का बड़ा खुलासा, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से 07 साइबर अपराधी गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:46 PM

भारतीय एजेंट्स के जरिए चाइना की बड़ी साजिश का खुलासा झारखंड सीआईडी साइबर सेल द्वारा किया गया. मामले में रांची से 07 साइबर अपराधियों को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल से गिरफ्तार किया गया है. जो चाइनीज साइबर फ्रॉड के साथ जुड़े हुए थे. चाइनीज साइबर फ्रॉड के द्वारा इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जाता था.

रांची में साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान के साथ 3 गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 5:09 AM

रांची पुलिस ने साइबर अपराध के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नामकुम के महुआ टोली क्षेत्र में की गई, जहां एक छापेमारी के दौरान इन साइबर अपराधियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.

अमन साहू गैंग के शूटर चन्दन साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई, 16 जुलाई को कोर्ट सुनाएगा फैसला
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 4:23 PM

अवैध हथियार और चोरी के मोटरसाइकिल रखने के मामले में आतंक का प्रयाय रहे अमन साहू गैंग के अपराधी चंदन साव की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है. दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात ATS की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. 16 जुलाई को कोर्ट फैसला सुनाएगा.

पूरे भारत में सक्रिय है  तिवारी गैंग, तरह-तरह के तरीकों से करता है लूटपाट
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:59 AM

मधुबनी पुलिस को काफी मेहनत के बाद उस समय बड़ी सफलता मिली जब नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने एक बैंक से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया .पूछताछ में उसे उक्त व्यक्ति ने अपना परिचय देने के साथ ही अपने गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि वह तिवारी गैंग का सदस्य हैं जिनका काम पूरे भारत में लोगों से रुप