न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षाबंधन पर्व पर बहनों के लिए सबसे बड़े सहारे के रूप में काम करने वाला पोस्ट ऑफिस तकनीकी कारणों से जूझ रहा है. पोस्ट ऑफिस के सहारे ही बहनें दूर रह रहे भाइयों को राखियां भेजती हैं. लेकिन पोस्ट ऑफिस अपनी तकनीकी समस्या से जूझ रहा है. पोस्ट ऑफिस से राखी पोस्टनहीं होने के कारण बहनों को राखी भेजने में खासी परेशानी हो रही है. जिसका फायदा प्राइवेट कुरियर वालों को खूब मिल रहा है.
हालांकि पोस्ट ऑफिस की यह तकनीकी समस्या अस्थायी है. गुरुवार को शहर के अधिकांश डाकघरों में लिंक फेल रहा, जिसके कारण राखियों के लिफाफे, सामान्य रजिस्टर्ड पोस्ट, स्पीड स्पीड या फिर मनी ऑर्डर नहीं हो पाये. लेकिन राखी पोस्ट नहीं होने के कारण बहनें काफी परेशानी दिखीं, क्योंकि अब उनके पास सिर्फ एक ही दिन बचा हुआ है और 9 अगस्त को राखी का पर्व है, वह भी दोपहर तक क्योंकि उसके बाद भादो का महीना शुरू हो रहा है.