न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या की सजा काट रहे सोनम रघुवंशी की दादी की मौत हो गई, बता दें कि वो अपनी पोती की करतूत जानने के बाद सदमें में थी. इससे पहले ही सोनम के प्रेमी राज की दादी अपने पोते की हरकत से सदमें में गई थी. सदमा बर्दाश्त न कर पाने के कारण 18 जून को ही निधन हो गया था. वहीं मंगलवार को सोनम रघुवंशी हत्याकांड में जेल की सजा काट रहे सोनम रघुवंशी की दादी गंगोई बाई की शुक्रवार को ही मौत हो गई थी. परिवार का कहना है कि सोनम के भाई गोविंद राखी पर शिलांग जाने वाला था पर दादी के मर जाने के बाद नहीं जा पाया. रक्षाबंधन के एक दिन पहले ही उनकी दादी चल बसी. सोनम के वकील ने कुछ दिन पहले ही जमानत के लिए अर्जी डाली थी लेकिन अर्जी खारिज कर दी गई थी.
हत्याकांड को लेकर राजा रघुवंशी का परिवार शिलांग में था अपना वकील बदल कर कई आपत्ति लगाने के बाद दोनों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था. फिलहाल सोनम की दादी की मौत कैसे हुई इसके बारे में गोविंद के परिवार बताने को तैयार नहीं है. पहले मीडिया से मदद मांगने वाला गोविंद के परिवार ने भी मीडिया से दूरी बना ली है. बताया जा रहा है कि अपनी पोती के करतूत के बाद उसकी दादी सदमें में थी.