न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. गुरुवार की देर रात झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (भाषा विषय) नियुक्ति परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. इस भर्ती का आयोजन कक्षा 6 से 8 के भाषा विषय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए किया गया था.
केवल 1,059 अभ्यर्थी हुए सफल
जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल 4,991 पदों में केवल 1,059 उम्मीदवार सफल हो सकें. जिनमें 100 पारा शिक्षक और 959 गैर-पारा शिक्षक कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा 3,932 पद खाली रह गए, जो कुल पदों का लगभग 74% हैं.
पहले भी हो चुका है ऐसा
यह पहली बार नहीं है जब बड़ी संख्या में पद खाली रह गए हों. इससे पहले गणित और विज्ञान विषय की भर्ती में भी 5,008 पदों में भी मात्र 1,664 पद ही भरे जा सके थे. अब भाषा विषय में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है, जिससे JSSC के सामने चुनौती और बढ़ गई हैं.