न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पर्वतीय क्षेत्रों में आयी प्राकृतिक आपदाओं के बीच जम्मू-कश्मीर से एक भारतीय सेना के लिए बुरी खबर आयी है. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक वाहन के खाई में गिर जाने से दो जवानों की मौत हो गयी जबकि 12 जवान घायल हो गये हैं. यह हादसा कैसे हुआ इसकी अभी तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ पायी है, लेकिन समझा जा रहा है कि अनियंत्रित होगा सेना का वाहन खाई में जा गिरा, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया, एम्बुलेंस के साथ पुलिस और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने दुःख प्रकट किया
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे की जानकारी मिलने के बाद अपनी पीड़ा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 'उधमपुर: कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में CRPF के एक वाहन के साथ हुई सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस खबर से मैं व्यथित हूं. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी हैं. स्थानीय लोगों के साथ बचाव दल अपना काम कर रहा है. पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचायी जा रही है.
बता दें कि उधमपुर में बुधवार को भी एक सड़क हादसा हुआ था. चिनैनी से उधमपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर सीमेंट मिक्सर से टकरा गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हुए थे.