Monday, Jul 14 2025 | Time 02:36 Hrs(IST)
खेल


MS Dhoni Net Worth: धोनी की नेट वर्थ पहुंची 1040 करोड़ के पार, जानें क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से होती है कमाई

MS Dhoni Net Worth:  धोनी की नेट वर्थ पहुंची 1040 करोड़ के पार, जानें क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से होती है कमाई


न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बता दें कि धोनी की नेट वर्थ 1040 करोड़ रुपये को भी पार कर गयी है. लेकिन अगर आपको भी ऐसा लगता है कि धोनी ये सारा पैसा खेल से कमाया है तो ये आपकी भूल है. बता दें कि धोनी कई तरीके के बिजनेस करते है. जिससे उनकी कमाई होती है. उनके फार्मिंग बिजनेस के बारे में अधिकतर लोग जानते है लेकिन कई ऐसे भी बिजनेस है जिसके बारे में ही शायद किसी को पता होगा. तो आइये जानते है कि एमएस धोनी कौन-कौन से बिजनेस करते हैं, जिससे उनकी करोड़ों की कमाई होती है.

 

फार्मिंग बिजनेस

बता दें कि धोनी ने फार्मिंग बिजनेस शुरू किया है. लेकिन इसके अलावा धोनी Seven नाम से कपड़ों का ब्रांड भी चलाते हैं. जो की एक स्‍पोर्ट कंपनी भी है. इसके अलावा करोड़ों के विज्ञापनों से भी उनकी कमाई होती है. 

 

 बैंगलोर में चलाते हैं स्‍कूल

महेंद्र सिंह धोनी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्‍या नडेला के साथ मिलकर बैंगलोर में एमएस धोनी ग्‍लोबल स्‍कूल (MS Dhoni Global School) खोला है. इस स्कूल में इंग्लिश मीडियम के CBSE पाठ्यक्रम से पढ़ाई करवाई जाती है. एक्‍सपर्ट की सलाह और उनके मार्गदर्शन पर यहां के सिलेबल तैयार किया जाता है.  जिससे छात्रों को कम्‍पटीशन पार करने में आसानी हो सके. 

 

होटल माही रेजीडेंसी

बता दें, माही का खुद का एक होटल भी है. इसका नाम होटल माही रेजीडेंसी है. ये 5 स्‍टार होटल तो नहीं है लेकिन यहां हर कोई रुकना चाहता है. यह होटल रांची में स्थित है. रांची धोनी का होमटाउन भी है. ये होटल हर  ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर भी मौजूद है

 

धोनी का चॉकलेट 

बता दें कि धोनी ने कई जगहों पर निवेश भी किया है. धोनी ने  7Ink Brews में निवेश किया है. बता दें कि ये एक बेवरेज ब्रांड है. धोनी ने चॉकलेट की कंपनी में भी निवेश किया है.  जो बाजार में कॉप्‍टर 7 चॉकलेट के नाम से बाजार में बिकता है. इस चॉकलेट ब्रांड का यह नाम एमएस के हेलीकॉप्‍टर शॉट पर रखा गया है. इन सभी बिजनेस से धोनी की मोटी कमाई होती है'

 


 


 


अधिक खबरें
झारखंड की मिनी तलवारबाजी टीम ने नासिक में दिखाया दमखम, पांच पदक के साथ लौटे खिलाड़ी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:39 PM

नासिक में आयोजित 13वीं मिनी और 7वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई थी. बुधवार को जब टीम रांची लौटी तो हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. झारखंड तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव भी उपस्थित थे.

टीम इंडिया की जीत के बाद बिहार में आकाशदीप का गांव मना रहा जश्न
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 3:51 PM

रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर आकाशदीप ने इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से भारत की जीत का रास्ता साफ किया, बल्कि 10 विकेट दोनों पारियों में भी झटक लिये. उनके इस गौरव पूर्व प्रदर्शन से उनका गांव गौरवान्वित है. आकाशदीप की माता

इंगलैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर भारत ने एजबेस्टन में पहली बार जीता टेस्ट
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:20 PM

जो काम भारत के दिग्गज कप्तान नहीं कर सके उसे कर दिखाया है युवा कप्तान शुभमन गिल और उसकी सेना ने. भारत ने 58 सालों में पहली बार इंगलैंड के एजबेस्टन ग्राउंड पर कोई टेस्ट मैच जीता है. वह भी इतने विशाल अन्तर से जिसकी कल्पना खुद इंगलैंड टीम ने भी नहीं की होगी. भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट मैच 336 रनों से जीतकर पांच टेस्ट

England vs India, 2nd Test: कप्तान शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, भारत ने रचा इतिहास
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 8:16 PM

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (200 रन) ठोककर न केवल एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, SDO उत्कर्ष कुमार ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:30 PM

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू, रांची में हुआ. इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.