Wednesday, Aug 20 2025 | Time 01:06 Hrs(IST)
खेल


MS Dhoni Net Worth: धोनी की नेट वर्थ पहुंची 1040 करोड़ के पार, जानें क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से होती है कमाई

MS Dhoni Net Worth:  धोनी की नेट वर्थ पहुंची 1040 करोड़ के पार, जानें क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से होती है कमाई


न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बता दें कि धोनी की नेट वर्थ 1040 करोड़ रुपये को भी पार कर गयी है. लेकिन अगर आपको भी ऐसा लगता है कि धोनी ये सारा पैसा खेल से कमाया है तो ये आपकी भूल है. बता दें कि धोनी कई तरीके के बिजनेस करते है. जिससे उनकी कमाई होती है. उनके फार्मिंग बिजनेस के बारे में अधिकतर लोग जानते है लेकिन कई ऐसे भी बिजनेस है जिसके बारे में ही शायद किसी को पता होगा. तो आइये जानते है कि एमएस धोनी कौन-कौन से बिजनेस करते हैं, जिससे उनकी करोड़ों की कमाई होती है.

 

फार्मिंग बिजनेस

बता दें कि धोनी ने फार्मिंग बिजनेस शुरू किया है. लेकिन इसके अलावा धोनी Seven नाम से कपड़ों का ब्रांड भी चलाते हैं. जो की एक स्‍पोर्ट कंपनी भी है. इसके अलावा करोड़ों के विज्ञापनों से भी उनकी कमाई होती है. 

 

 बैंगलोर में चलाते हैं स्‍कूल

महेंद्र सिंह धोनी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्‍या नडेला के साथ मिलकर बैंगलोर में एमएस धोनी ग्‍लोबल स्‍कूल (MS Dhoni Global School) खोला है. इस स्कूल में इंग्लिश मीडियम के CBSE पाठ्यक्रम से पढ़ाई करवाई जाती है. एक्‍सपर्ट की सलाह और उनके मार्गदर्शन पर यहां के सिलेबल तैयार किया जाता है.  जिससे छात्रों को कम्‍पटीशन पार करने में आसानी हो सके. 

 

होटल माही रेजीडेंसी

बता दें, माही का खुद का एक होटल भी है. इसका नाम होटल माही रेजीडेंसी है. ये 5 स्‍टार होटल तो नहीं है लेकिन यहां हर कोई रुकना चाहता है. यह होटल रांची में स्थित है. रांची धोनी का होमटाउन भी है. ये होटल हर  ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर भी मौजूद है

 

धोनी का चॉकलेट 

बता दें कि धोनी ने कई जगहों पर निवेश भी किया है. धोनी ने  7Ink Brews में निवेश किया है. बता दें कि ये एक बेवरेज ब्रांड है. धोनी ने चॉकलेट की कंपनी में भी निवेश किया है.  जो बाजार में कॉप्‍टर 7 चॉकलेट के नाम से बाजार में बिकता है. इस चॉकलेट ब्रांड का यह नाम एमएस के हेलीकॉप्‍टर शॉट पर रखा गया है. इन सभी बिजनेस से धोनी की मोटी कमाई होती है'

 


 


 


अधिक खबरें
48वीं सीनियर नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता का सफल समापन, हरियाणा की टीम बनी विजेता
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 8:13 PM

रांची के खेलगांव स्थित इंडोर टाना भगत स्टेडियम में आयोजित 48वीं सीनियर नेशनल थ्रो बॉल प्रतियोगिता का रविवार को सफल समापन हुआ. इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर की 23 टीमों ने हिस्सा लिया. पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया.

चोट लगेगी तो बीच मैच में बदल जायेगा खिलाड़ी, बीसीसीआई ने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर बनाया नया नियम
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 1:46 PM

आज क्रिकेट खिलाड़ी सालों भर T-20, ODI और Test मैचों में व्यस्त रहते हैं. क्रिकेट मैचों की बढ़ती संख्या और इनमें लगातार खेलने से खिलाड़ियों के सामने फिटनेस की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई खिलाड़ी टीम में बने रहने के लिए

भारतीय महिला टीम ने देश को दिया स्वतंत्रता दिवस का गिफ्ट, ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती वनडे शृंखला
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 9:12 PM

देश शुक्रवार को आजादी का 79वां जश्न मना रहा है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस जश्न को दोगुना कर दिया है। महिलाओं की भारतीय ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया की ए टीम को हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज जीत ली है. तीन वनडे सीरीज

'खेलने' पर ED ने सुरेश रैना को थमाया नोटिस,
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 10:03 AM

"गेमिंग एम्बेसडर' बन कर पूर्व भारतीय क्रिकेट स्टार सुरेश रैना बुरी तरह से फंस गये हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गेमिंग पोर्टल का हिस्सा बनने पर उन्होंने नोटिस थमाया है. सुरेश रैना से बुधवार यानी आज ईडी पूछताछ करेगा. रैना को ईडी

15th Hockey India Sub Junior Men National Championship: पंजाब से 3-4 से पराजित होकर उपविजेता बनी झारखंड हॉकी टीम
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 6:52 PM

28 जुलाई से 08 अगस्त 2025 तक चेन्नई में आयोजित 15th हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में आज झारखंड टीम हॉकी पंजाब से 3-4 से पराजित होकर उपविजेता बनी. पंजाब की टीम चैंपियन हुई.