न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश कुमार सोय के नेतृत्व में चलाए गए एक ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला और एक नाबालिक भी शामिल हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में मोहिनी शर्मा, सुमित तिर्की, पारस कुमार उर्फ गोलू, मो. इस्माइल और एक नाबालिक युवक शामिल हैं. मोहिनी शर्मा, जो इस अवैध कारोबार में संलिप्त पाई गई, इससे पहले भी नशे के कारोबार के आरोप में जेल जा चुकी हैं.
पुलिस को आरोपियों के पास से लगभग 37 ग्राम ब्राउन शुगर, 63,640 रुपये और 4 मोबाइल फोन जब्त हुए हैं. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मोहिनी शर्मा अपने घर से ही ब्राउन शुगर का कारोबार चलाती थी. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.