अरविन्द विश्वकर्मा/न्यूज 11 भारत
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएश की एक बैठक अजीत कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई. बैठक में एसोसिएशन की मजबूती समेत कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया. जिसमें रांची जिला पीडीएस डीलर एसोसिएशन के ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार महतो पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे. एसोसिएशन के पुनर्गठन में सर्वसम्मति से अरविंद प्रसाद कुशवाहा एवं अजीत कुमार महतो को सरक्षक, जितेंद्र यादव को अध्यक्ष, घनेश्याम रविदास एवं गौरीनाथ सिंह को उपाध्यक्ष, सत्येंद्र कुमार भगत को सचिव, अनुज कुमार साहु को सह सचिव, रुक्मणी देवी को कोषाध्यक्ष एवं महेश प्रसाद सिंह को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे कार्यकारिणी सदस्यों में मामुनी देवी, गौर प्रामाणिक, हरिपद महतो, प्रकाश साहु, रामकृष्ण गुप्ता, अमुल्य महतो, त्रिलोचन सिंह मुंडा, सीमा देवी, एवं रेखा देवी शामिल हैं. इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि सभी डीलरों ने उनपर भरोसा जताकर जो दायित्व और जिम्मेदारी सौंपा है उसे वह पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे. उन्होने यह भी कहा की सभी डीलरों के मान-सम्मान और उनके हक अधिकार के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे. वहीं सचिव सत्येंद्र कुमार भगत ने कहा की हम सभी डीलर हमेशा मिलजुलकर जरूरतमंद लाभुको को शत-प्रतिशत रासन उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित हैं. इस मौके पर अनूप कुमार साहु, नारायण महतो, सुमाली महतो, प्रफुल्ल कुमार सिंह, उमेश साव, हरे कृष्ण भगत, कृष्ण प्रसाद महतो, विकास महतो, गुणोधर महतो, गौर पमाणिक, शिव शंकर चौधरी, रुपन गाड़ी, राजु कुम्हार, ओमप्रकाश साहू, नीलकमल गुप्ता, राजेंद्र महतो, संध्या देवी, बुधराम महतो, किशोरी प्रसाद महतो, हरिपद महतो, आमना खातुन, रामसुंदर साहु समेत कई राशन डीलर उपस्थित थे
यह भी पढ़ें: बरतूआ गांव से कांवरियों का दल बाबा धाम के लिए हुए रवाना