न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिरसा चौक स्टेशन रोड स्थित गीतिलपीढ़ी में आश्री बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने संयुक्त रूप से किया. उस अवसर पर धोनी ने कहा कि इस तरह के बैडमिंट कोर्ट खुल जाने से आम लोगों को आसानी होगी. लोग बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले पाएंगे. विश्वस्तर के तर्ज पर बने इस कोर्ट में आधुनिक सुविधा उपलब्ध है. मैं भी यहां प्रैक्टिस के लिए कभी-कभी आऊंगा. अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि आधुनिक उपकरण से लैस इस बैडमिंटन कोर्ट में लोगों को विश्वस्तर का प्रशिक्षण मिलेगा.
बेडमिंटन कोर्ट के संचालक मंजुल केरकेट्टा ने बताया कि इस बेडमिंटन कोर्ट में लोगों के प्रशिक्षण के लिए दो महिला और दो पुरुष कोच की नियुक्ति की गई है. यह कोर्ट सुबह पांच बजे से नौ बजे तक और शाम पांच बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलेगा. बेडमिंटन कोर्ट के इच्छुक लोक संपर्क कर सकते हैं. मौके पर कोच राकेश कुमार, सुषमा केरकेट्टा, सिद्धार्थ केरकेट्टा, अभिषेक केरकेट्टा समेत अन्य लोग मौजूद थे.