न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. मोरहाबादी स्थित बाबू वाटिका के पास से ब्राउन शुगर का अवैध व्यापार कर रहे पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8.59 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹60,000 से अधिक की नकदी बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान सुजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, विकास कुमार, अभिषेक सिंह और श्रवण गोप के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं.
यह कार्रवाई रांची पुलिस की लालपुर टीम और लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस ने कहा कि यह ऑपरेशन शहर में नशे के बढ़ते खतरे के खिलाफ अभियान का हिस्सा है, और ऐसे तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि ब्राउन शुगर तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क और आपूर्तिकर्ताओं का भी पता लगाया जा सके. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.