न्यूज 11 भारत
पाकुड़ /डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकुड़ जिला मुख्यालय में हिन्दू संघठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और आक्रोशित लोगो ने पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए केंद्र सरकार से आतंवादियों को मुहतोड़ जवाब देने की मांग की. हिन्दू संगठन बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता गाँधी चौक पहुंचे और यहां आतंकी हमले में मारे गए लोगो की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मौक़े पर मौजूद बजरंग दल के प्रान्त गौरक्षक प्रमुख संदीप कुमार ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से आतंकवादियों ने लोगो की हत्या की है देशवासी कभी बर्दास्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को उसी की भाषा में सरकार जवाब दे और इस घटना का बदला ले. वही विभाग मंत्री अशोक वर्मा ने कहा कि ऐसी घटना दुबारा न घटे इसके लिए केंद्र सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए. कार्यकर्ता मृत्युंजय घोष ने कहा कि हम देशवासी चाहते कि आतंकवादी का आका पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियो को नेस्तनाबूत कर दे ताकि दुबारा भारत देश के खिलाफ कोई भी साजिश रचने से पहले सौ बार सोचे.
बता दें कि पहलगाम में आतंवादियों ने दर्जनों लोगो की निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के बाद से देश के लोगो में जबरदस्त आक्रोश है और केंद्र सरकार और देश के सेना से आतंकवादियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.