Saturday, Jul 19 2025 | Time 05:03 Hrs(IST)
देश-विदेश


हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी पर जताई चिंता, कहा- झारखंड में भी हुए जनसांख्यिकीय बदलाव

हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी पर जताई चिंता, कहा- झारखंड में भी हुए जनसांख्यिकीय बदलाव

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम और बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी पर चिंता जताई है. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी ऐसी ही स्थिति होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि असम और बांग्लादेश दोनों जगहों से 2011 तक के आधिकारिक जनगणना के आंकड़ों से जनसांख्यिकीय बदलाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनगणना रिपोर्ट में कहा गया है कि असम में 1951 से 2011 तक हिंदू आबादी में 9.23 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि बांग्लादेश में 13.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

 

पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी जनसांख्यिकीय बदलाव 

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि दोनों जगहों (असम और बांग्लादेश) के 2011 तक के आधिकारिक जनगणना के आंकड़ों से जनसांख्यिकीय बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी स्थिति ऐसी ही होने की उम्मीद है. जनगणना रिपोर्ट में कहा गया है कि असम में 1951 से 2011 तक हिंदू आबादी में 9.23 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि बांग्लादेश में 13.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. एक अखबार ने बताया कि स्थानीय मदरसा छात्रों के एक समूह ने बांग्लादेश के मुंशीगंज में ढाका-मावा एक्सप्रेसवे के नाम से प्रसिद्ध "राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान एक्सप्रेसवे" की नामपट्टिका हटा दी और "राष्ट्रपिता हजरत इब्राहिम (एएस) एक्सप्रेसवे" लिखा बैनर लगा दिया. 

 

मुहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली

5 अगस्त को बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद बांग्लादेश अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है. सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग करने वाले छात्रों द्वारा मुख्य रूप से किए गए विरोध प्रदर्शनों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों का रूप ले लिया. शेख हसीना द्वारा प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और व्यापक अशांति के बीच देश छोड़ने के तीन दिन बाद, 8 अगस्त की रात को मुहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली.

 


 

 
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:13 AM

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:49 AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो

भारत के वो रेलवे स्टेशन, जो बिना उड़ान के करा सकता है विदेश की सैर, जानिए कहां से मिलेगी इंटरनेशनल ट्रेन यात्रा का अनुभव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फ्लाइट के भी विदेश घूमा जा सकता है? वो भी सिर्फ ट्रेन से! भारत में कुछ ऐसे खास रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो न केवल हमारे देश के भीतर यात्रा का जरिया है बल्कि पड़ोसी देशों की सैर का भी आसान रास्ता खोलते हैं. इन स्टेशनों के जरिए आप नेपाल, बांग्लादेश और पहले पाकिस्तान तक भी ट्रेन या पैदल यात्रा कर सकते थे.

झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर 3 हाथी की मौत, बांस्तोला स्टेशन के पास की घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:56 PM

पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से लूटा मोबाइल, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:02 AM

सोशल मीडिया में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता हैं. ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक चलती ट्रेन से मोबाइल फोन की लूट होती दिखाई दे रही है. इस घटना में लुटेरा ट्रेन के बाहर खड़ा है, जबकि पीड़ित व्यक्ति उसकी ओर बढ़ने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि ट्रेन की गति बहुत तेज है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,