झारखंडPosted at: जून 10, 2024 TPC नक्सली बीरबल गंझू को हाई कोर्ट ने दी जमानत, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः टेरर फंडिंग मामले में टीपीसी नक्सली बीरबल गंझू को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. बता दें कि मामला चतरा के टंडवा स्थित मगध आम्रपाली कोयला परियोजना से जुड़े टेरर फंडिंग का है. टंडवा थाना में दर्ज प्राथमिकी को फरवरी 2018 में एनआईए ने केस को टेकओवर कर लिया था. NIA ने अनुसंधान करते हुए 17 आरोपियों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. एनआईए ने अपनी जांच में सीसीएल, पुलिस, उग्रवादी और शांति समिति के बीच समन्वय से टेरर फंडिंग का खुलासा किया था. बता दें कि पिछले साढ़े 4 साल से बीरबल गांझू जेल में बंद है. पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.