झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 08, 2025 हेहल अंचल कार्यालय को एक बार फिर चोरों ने बनाया निशाना, कई कीमती चीजों पर किया हाथ साफ
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के हेहल अंचल कार्यालय को एक बार फिर चारों ने निशाना बनाया है. चोरों ने हेहल अंचल कार्यालय में रखे फ्रिज, सीपीयू, वाटर प्यूरीफायर सहित कई समानों पर हाथ साफ किया है. बता दें कि हाल के वर्षों में हेहल अंचल कार्यालय में ये चौथी चोरी है. चोरी की वारदात से परेशान होकर ही अंचल कार्यालय परिसर को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाउंड्री वाल बनाया गया था और साथ ही चौकीदार की प्रतिभूति की है थी. हालांकि, कल चौकीदार छुट्टी पर था. वहीं, चोरी की जानकारी के बाद मौके पर पंडरा ओपी पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.