Monday, Jul 14 2025 | Time 04:12 Hrs(IST)
झारखंड » गुमला


चैनपुर क्षेत्र में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से लोगों में राहत, तेज बारिश से नालियों का पानी आया सड़कों पर

चैनपुर क्षेत्र में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से लोगों में राहत, तेज बारिश से नालियों का पानी आया सड़कों पर
राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत

गुमला/डेस्क: चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को सोमवार को राहत मिली. पिछले दो दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल लग रहे थे. सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे. बारिश के बाद लोगों को राहत मिली. सोमवार को दोपहर से आसमान हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया, साथ ही दिन भर रुक रुककर धूप देखने को मिल रहा था लेकिन, उमस भरी गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाती रही. सोमवार शाम होते ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गई, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई. मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकोनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे. वहीं देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे, इस वजह से रात को फिर एक बार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव से सोमवार को चैनपुर प्रखंड का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत वहीं तापमान में भी कमी आई.

 

बारिश में ही खुली पोल, नाली के गंदे पानी को पार करना पड़ रह है नागरिकों को

स्वच्छता अभियान को ढोल पीटने वाले प्रखंड प्रशासन के पास इस वर्ष की बारिश को लेकर कोई प्लानिंग दिखाई नहीं दे रही है. प्रत्येक वर्ष बारिश के पहले प्रखंड प्रशासन के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, किंतु जमीनी हकीकत काफी बदतर होती है. मानसून की दस्तक के साथ सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने प्रखंड प्रशासन की पोल खोलकर रख दी. मुख्यालय के बस स्टैंड, चर्च रोड, ब्लॉक चौक, बैंक रोड़, कुरूमगढ़ रोड़ तथा पिपल चौक, प्रेमनगर सहित नाली के वर्षों से जाम थी और यह स्थिति आज भी बरकरार है. कुछ देर जमकर पानी गिरने के बाद ही जाम नाली से गंदा पानी भी ओवर लो हो गया और स्टेट हाइवे गंदे पानी से लबालब भर गया. वहीं राहगीरों को घुटने तक भरे इस गंदे पानी को पारकर आवाजाही करना पड़ रहा है. इधर चैनपुर प्रखंड प्रशासन ने बरसात को लेकर कोई प्लानिंग अभी तक नहीं की है और ना ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई संसाधन है.





 

ग्रामीणों का कहना है की प्लान पल्स में योजना चढ़ने के बावजूद भी कोई कार्य देखने को नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों को दुर्गंध से रहना मुस्कील हो गया है. साथ ही आने जानें में नली की गंदे पानी को पैरो में लेक घर जना तथा बीमारी को आमंत्रण करना हो रहा है.
अधिक खबरें
भरनो प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग गांव में हुई आसमानी बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 4:50 PM

प्रखण्ड प्रखंड क्षेत्र में रविवार को बारिश के साथ हुई वज्रपात की अलग-अलग घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पहला घटना प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जौली गाँव में हुआ, जिसमें इस गांव के निवासी सुका उराँव (50)की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई जबकि वहीं इसी गांव के गन्दूर मुंडा (50)गंभीर रूप से घायल हो गया.

चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बॉक्साइट खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और ट्रक जब्त, तीन नामजद
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:45 PM

चैनपुर अनुमंडल के कुरूमगाड़ वन क्षेत्र के डुमरी प्रखंड कोठी लुचुतपाठ में अवैध रूप से बॉक्साइट खनन के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की हैं. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक जेसीबी और एक बारह चक्का ट्रक जब्त किया गया हैं.

सावन को लेकर टांगीनाथ धाम पहुंचे गुमला एसपी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, विधि-व्यवस्था का लिया जायजा
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 9:44 PM

सावन मास की शुरुआत को लेकर डुमरी प्रखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में शनिवार को गुमला एसपी तथा एसडीपीओ समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान Si मनोज कुमार, टांगीनाथ धाम विकास समिति के सदस्य और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.

घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में डीसी प्रेरणा दीक्षित ने जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्या
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:29 PM

गुमला डीसी प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया घाघरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत से पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया जनता दरबार में आए समस्याओं का अवकलन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में संकुल स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:17 PM

सरस्वती विद्या मंदिर गुमला में विद्या विकास समिति झारखंड के योजनानुसार संकुल स्तरीय कक्षा दशम एवं द्वादश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया. चेहरे पर खुशी और आंखों में आत्मविश्वास लिए जब भैया बहनों ने पुरस्कार ग्रहण किया तो सभागार तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस सम्मान समारोह में