न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मौसम केंद्र ने राज्य में बारिश को लेकर स्पेशल बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए शुक्रवार 2 अगस्त को रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. झारखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल के आसनसोल के ऊपर एक्जेक्ट्रॉनिक सर्कुलेशन बना है. इसके और भी मजबूत होने के संकेत मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दुमका और रांची तमाम जिलों में लगातार बारिश हो रही है. संभावना है कि आने वाले दिनों में गढ़वा से लेकर पलामू तक तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश भी हो सकती है.
इन जिलों में Red Alert जारी
मौसम विभाग ने पलामू, चतरा, गढ़वा, लोहरदगा, लातेहार, हजारीबाग और गुमला जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक इन जिलों के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश होने की आशंका है.
इन जिलों में Yellow Alert जारी
मौसम विभाग ने रांची, खूंटी, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, खूंटी और सिमडेगा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार इन जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है.
जलमग्न हुआ राजधानी रांची
रांची में हुए महज कुछ घंटो के बरसात में कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. जलजमाव ने रांची नगर निगम के व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. वहीं, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. राजधानी के कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. ऐसे में रांची के ड्रेनेज सिस्टम की तस्वीर दिख रही है. रांची नगर निगम ने छोटे बड़े नालियों की सफाई का दावा किया था, जबकि वस्तु स्थिति में निगम के दावे खोखले साबित हो रहें हैं. इधर बरसात में जलजमाव के गंदे पानी से बीमारी फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. कति इलाकों में जलजमाव के कारण सड़क दुर्घटना भी देखने को मिल रही हैं.