झारखंडPosted at: सितम्बर 15, 2024 भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सुगा बांध जलप्रपात उफान पर
वुडन ब्रिज पर बढ़ा जल स्तर, पर्यटकों को सतर्क रहने की जरूरत: उपनिदेशक

पारस यादव/न्यूज 11 भारत
गारू/डेस्क: शनिवार रात से हुई लगातार बारिश के कारण नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. नदियों का जल स्तर बढ़ने से सुग्गा बांध जल प्रपात का बहाव काफी तेज है. भारी बारिश को देखते हुई प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. प्रखंड की सभी नदिया उफान पर है. पानी की तेज और मोटा धार सुग्गा वाटर फॉल से गिर रहा है. प्राकृतिक छटाओं के बीच बसा सुग्गा फॉल में सैलानियों की भीड़ इस विहंगम दृश्य को देखने पहुंच रहे हैं. सुग्गा बांध जलप्रपात अपने उफान पर है. जिसे देख लोग आनंदित हो रहे हैं. मगर इन सब के बीच सुग्गा बांध फॉल घूमने जाने वालों को पानी के नजदीक जाना काफी खतरनाक भी हो गया है. पीटीआर के उपनिदेशक कुमार आशीष ने लोगो से अपील किया है की भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. घूमे लुत्फ़ उठाएं खूबसूरत नजारों का लेकिन सतर्कता के साथ.पानी की तेज बहाव के कारण किसी अनहोनी की आशंका भी बनी हुई है.

यह भी पढ़े:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की इस्तीफे की घोषणा, जल्द नियुक्त किया जाएगा नया मुख्यमंत्री
नदी के पास सेल्फी लेना काफी खतरनाक है
हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन और फॉल के स्थानीय समिति के सदस्यों द्वारा यहां पहुंचने वाले लोगों को सतर्क और सावधान किया जा रहा है. लोगों को सेल्फी लेने या आनंद की अनुभूति के लिए पानी के बहाव के नजदीक जाने से रोका जा रहा है. ऐसे में लोगों को भी सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है.