झारखंड » रांचीPosted at: मई 19, 2025 30,000 घुस लेने के आरोप में नामकुम थाना के दारोगा की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- 30 हजार घूस लेने के आरोप में आरोपी नामकुम थाना के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई है. बता दें कि एसीबी की विशेष कोर्ट ने केस डायरी मांगी है, बताया जा रहा है कि याचिका पर अगली सुनवाई 23 मई को होना है. 28 अप्रैल को ही याचिका दाखिल पर कोर्ट से जमानत के लिए गुहार लगाया था. 4 अप्रैल को ही एसीबी ने 30,000 घुस लेते गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि दहेज प्रताड़ना के एक केस को मैनेज करने के लिए 1 लाख का घुस की मांग की थी. शिकायतकर्ता आशीष कुमार यादव ने एसीबी से इसकी शिकायत थी. 3 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कर एसीबी ने सत्यापन किया था जिसके बाद 30 अप्रैल को 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि 18 नवंबर 2023 को बलिया के आमघाट निवासी नंदजी यादव ने आशीष कुमार यादव और उनके माता पिता के खिलाफ नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. नंदजी यादव की पुत्री का आशीष कुमार यादव से छेका हुआ था, लेकिन निजी कारणों से छेका टूट गया था.