NEWS11 स्पेशलPosted at: अगस्त 26, 2021 कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
सुनवाई के लिए आज की तिथि थी निर्धारित
रांची: पूर्व मंत्री रमेश सिंह हत्याकंन्द के आरोपी कंदन पाहन की जमानत याचिका पर सुनवाई को टाल दिया गया है. इस मामले पर सुनवाई के लिए आज की तिथि को निर्धारित किया गया था. एनआईए की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है. न्यायिक हिरासत में 4 साल बिताने और सरकार के सरेंडर पॉलिसी के तहत आत्मसमर्पण करने का हवाला देकर कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. बात दें, नक्सली कुंदन पाहन ने 27 मई, 2017 को झारखंड पुलिस को सरेंडर किया था.सरेंडर के बाद से न्यायिक हिरासत में कुंडा पहन को रखा गया है. उन्होंने इसी मामले में अपने जमात की याचिका दायर की है. जैसा कि ज्ञात को बीते 9 जुलाई 2008 को पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या हुई थी जिसमे नक्सली कंदन पहन भी शामिल थे.
इसे भी पढ़े: बैंक के 50 बड़े बकायेदारों को अंतिम चेतावनी, कर्ज नहीं चुकाया तो जारी होगा वारंट