न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आतंकी संगठन ISIS से जुड़े फैजान अंसारी की डिस्चार्ज पिटीशन पर आज NIA कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. सुनवाई के बाद एनआईए की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं अब इस मामले में कोर्ट 3 मई को अपना फैसला सुनाएगी.
बता दें, 19 वर्षीय फैजान अंसारी इंटरनेट यानी कि मीडिया पर लोगों को दहशत फैलाने को लेकर प्रशिक्षण देने का काम कर रहा था. इतना ही नहीं वह आतंकी संगठन ISIS के विदेशी संचालकों के संपर्क में रहकर भारत में हिंसक कार्रवाई की योजना बना रहा था. 19 जुलाई 2023 को एनआईए की टीम ने लोहरदगा से उसे गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी से पहले एनआईए ने 16 और 17 जुलाई 2023 को अलीगढ़ और झारखंड के लोहरदगा में कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए तलाशी ली है. जिसके बाद फैजान अंसारी के ठिकानों से एनआईए को कुछ डिजिटल साक्ष्य, दस्तावेज और आपत्तिजनक सामानें बरामद की थी.