झारखंडPosted at: जून 05, 2025 केसी वेणुगोपाल से मिले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, झारखंड के बुनकरों द्वारा तैयार हस्तनिर्मित अंगवस्त्र किया भेंट
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात की. डॉ इरफान अंसारी ने उन्हें झारखंड के अंसारी बुनकरों द्वारा तैयार किया गया हस्तनिर्मित अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. यह अंगवस्त्र केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि झारखंड की समृद्ध बुनाई परंपरा और अंसारी समुदाय की पीढ़ियों से चली आ रही कला का प्रतिनिधित्व करता है. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि इस अवसर पर मैंने झारखंड में एआईसीसी प्रभारी के. राजू और सह-प्रभारी वेल्लापाड के अथक प्रयासों की भी सराहना की, जिनके नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह है और वे दिन-रात जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं.