क्राइमPosted at: मई 29, 2024 फर्जी इंस्पेक्टर बन कई लड़कियों से किया सेक्स, शादी के दौरान खुला पोल मंडप से हुआ फरार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- असलम नाम का एक शख्स झारखंड में फर्जी इस्पेक्टर बना है, नाम बदल बदल कर कई जगहों पर घुमता औऱ फर्जी करता था. हैरान करने वाली बात ये है कि वह इंस्पेक्टर के वर्दी में ही रहता था. पुलिस जांच में सामने आई है कि असलम ने वर्दी का खौफ दिखा कर कई महिला व लड़कियों के साथ दुष्कर्म भी किया है. हैवानियत की ये पोल तब खुली जब एक 16 साल की लड़की के साथ उसने रेप किया और बाद में उससे शादी करने की बात करने लगा. माता पिता भी तैयार हो गए थे, पर अंतिम समय में आरोपी फरार हो गया, अब आरोपी असलम को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 25,000 का जुर्माना भी लगाया है, जुर्माना नहीं देने पर एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ सकती है.