न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत से मिली जमानत पर रोक लगा दी है. मामले में सुनवाई तक के लिए हाईकोर्ट ने केजरीवाल के जमानत पर रोक लगाई है. बता दें, शराब घोटाला मामले में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की उस दलील को हाईकोर्ट सुनवाई करते हुए ठुकरा दिया है. जिसमें कहा गया था कि याचिका पर जल्द सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है.
जानकारी के लिए आपको बता दें, शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत ने कल ही जमानत दी थी जिसका ईडी ने विरोध किया. ईडी ने निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामले में सुनवाई जारी है. मामले में जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंदर डुडेजा की अवकाश पीठ सुनवाई कर रही है. सुनवाई में ईडी की तरफ से वकील ने कोर्ट को बताया कि निचली अदालत में हमें मामले में अपना पक्ष रखने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया.