Thursday, May 29 2025 | Time 05:36 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


हाईकोर्ट ने सीएनटी की धारा 89 के तहत दिये गये आदेश को रिजिवन मामले से जोड़ा

हाईकोर्ट ने सीएनटी की धारा 89 के तहत दिये गये आदेश को रिजिवन मामले से जोड़ा
न्यूज11 भारत




रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की धारा 89 के बाबत दिये गये रेवेन्यू ऑफिसर के फैसले को रीविजन केस मामले को जोड़ दिया है. जस्टिस राजेश शंकर ने दिलीप महतो, कृष्णा महतो,बालेश्वर महतो और लालधरी महतो बनाम राज्य सरकार के मामले पर याचिकाकर्ता से रेवेन्यू अधिकारी हजारीबाग के यहां अपील दायर करने का निर्देश दिया है. अदालत ने रिट याचिका 4335 ऑफ 2021 को इस बिला पर खारिज कर दिया. 

 


 

जानकारी के अनुसार 14 वर्ष पहले रेवेन्यू ऑफिसर हजारीबाग की तरफ से सीएनटी एक्ट की धारा 89 के अंतर्गत 1434 ऑफ 2020 रीविजन केस के आदेश को चुनौती देते हुए उसे रद्द करने की मांग की गयी थी. इसमें यह दलील दी गयी थी कि मामले पर छोटे लाल महतो, बोधी महतो, जयनाथ महतो, खूशी लाल महतो, पोखलाल महतो, निर्मल महतो, बिरबल महतो, लोकनाथ महतो और विजय महतो ने गलत अवधारणा के आधार पर रेवेन्यू अधिकारी से आदेश पारित करा लिया था. इसी आधार पर 14 वर्ष पहले दस्तावेजों में फेरबदल करा कर उसकी पब्लिशिंग भी करा ली थी. याचिकाकर्ता के अनुसार राज्य सरकार ने ऐसे रिविजन मामले का निबटारा 12 महीने में करने का नीतिगत फैसला भी लिया है. पर अब तक इस मामले में यथोचित कार्रवाई नहीं हो रही है और  हमारे मामले में 14 वर्ष तक कार्रवाई ही नहीं हुई. अदालत ने कहा कि चुंकी लिमिटेशन का मैटर रेवेन्यू आफिसर के पास ही जाता है. ऑपोजिट पार्टियों की तरफ से कहा गया कि वैधानिक प्रावधानों के अनुसार 14 वर्ष पहले की इंट्री और ड्राफ्ट रिकार्ड के रख-रखाव में काफी दिक्कतें होती हैं, इसलिए याचिका डिस्पोज कर दिया जाये.
अधिक खबरें
बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं की तो शून्य घोषित होगा प्रॉपर्टी का ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 4:39 PM

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुजुर्गों को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के अनुसार जो बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम कराने या फिर उनसे गिफ्ट हासिल करने के बाद उन्‍हें अपने हाल पर छोड़ देते हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है और अब ऐसी संतान की खैर नहीं है. जो बच्चे अपने माता-पिता से संपत्ति या फिर गिफ्ट लेने के बाद उन्‍हें ठुकरा देते हैं, तो उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी. शीर्ष अदालत के इस फैसले के अनुसार ऐसे बच्‍चों को प्रॉपर्टी या गिफ्ट या फिर दोनों लौटाने होंगे.

पहलगाम आतंकी हमले के बीच इंसानियत की मिसाल बने कश्मीरी, जान की परवाह किए बिना पर्यटकों की बचाई जान
अप्रैल 26, 2025 | 26 Apr 2025 | 2:15 AM

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है, लेकिन इस हमले के बीच एक नाम सामने आया, जिसने अपने साहस और मानवता से सभी का दिल जीत लिया. यह नाम है नजाकत, जो जम्मू-कश्मीर में एक साधारण कपड़ा व्यापारी हैं.

आस्था और अंधविश्वास का संगम: झारखंड के इस जिले में नवरात्र के समय लगता हैं 'भूत मेला', देश कई राज्यों से आते हैं लोग
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 1:02 AM

झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर में नवरात्र के दौरान आयोजित होने वाला "भूत मेला" एक अनूठा आयोजन है, जो आगंतुकों के मन में कई सवाल खड़े करता है. क्या यह मेला गहरी आस्था की अभिव्यक्ति है, या फिर अंधविश्वास की पराकाष्ठा? यह प्रश्न इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह आयोजन नवरात्रि जैसे पवित्र समय में होता है, जो देवी की आराधना और सकारात्मकता का प्रतीक है . इस विरोधाभास के कारण, इस मेले का विश्लेषण करना आवश्यक हो जाता है ताकि इसकी जटिलताओं को समझा जा सके.

इस धाम में लगता हैं भक्तों का तांता, झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में हैं शामिल
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 1:44 PM

अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ों से घिरे कालेश्वरी धाम झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार है. चैत्र नवरात्र और रामनवमी के मौके पर झारखंड और बिहार के साथ-साथ बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों के भक्त जनों का तांता यहां लगा रहता है. दुर्गा सप्तशती कथा में भी मां कालेश्वरी का भी वर्णन मिलता है जिससे श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा कालेश्वरी धाम के प्रति है.

युवा उद्यमियों ने बदल दी जिला की फिजा, अब विदेशों में लोग चखेंगे चतरा के शुद्ध देशी चावल का स्वाद..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 10:22 AM

झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में सुमार चतरा को जल्द ही एक बड़े उद्योग निजी उद्योग की सौगात मिलने वाली है. जिससे न सिर्फ यहां के सैकड़ो हुनरमंद हाथों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि चतरा के शुद्ध देशी गांवों से निकलने वाले धान के चावल का स्वाद अब देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी चख सकेंगे.