प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- इचाक प्रखंड के बरियठ गांव में मुखिया निशु कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त जर्जर सड़क पर धन रोपनी कर सरकारी दावों के खिलाफ विरोध जताया . मुखिया निशु कुमारी ने कहा कि यह सड़क साडम, भुसाई, चंदवारा, इचाक बाजार समेत अन्य गांवों को जोड़ती है जो लगभग 2 किलोमीटर है. इस मार्ग पर सरकारी विद्यालय भी है. जहां कीचड़ भरा होने के कारण बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. आते जाते वाहनों से निकले कीचड़ से कपड़े गंदे हो जाते हैं. इतनी लंबी सड़क मुखिया फंड से बनना मुश्किल है. इसलिए सरकार से बड़ी योजना के तहत टेंडर कर रोड बनाने की मांग किया है. ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो. इस संबंध में मंगलवार 12 अगस्त को उपयुक्त, जिला परिषद, विधायक समेत झारखंड सरकार को ज्ञापन सोपा जाएगा. मौके पर राजबलभ मेहता, रामदीप कुमार मेहता, तुलसी मेहता, दिनेश मेहता, सिकेंन्द्र मेहता, भोलानाथ मेहता, सुनील मेहता, हुलास मेहता ,कैलाश मेहता, खिरोधार मेहता, राजेंद्र मेहता समेत दर्जनो ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.