Sunday, May 4 2025 | Time 01:39 Hrs(IST)
राजनीति


अल्पमत में आई हरियाणा सरकार, 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस

अल्पमत में आई हरियाणा सरकार, 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क:लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार बड़ा झटका लगा है. कारण, तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने राज्य में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. तीन विधायकों सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गोंदर ने ये भी कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है.

 

45 विधायकों का समर्थन जरूरी 

सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 45 विधायकों का समर्थन दिखाना होता है. चूंकि तीन निर्दलियों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है तो ऐसे में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार अस्थिर स्थिति में है. वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस भी अभी यहां पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं. बीजेपी के पास अभी भी बहुमत है तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने के बावजूद विपक्षी कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने में सक्षम नहीं हो सकती है क्योंकि उसके पास 45 का जादुई आंकड़ा नहीं है. 

 

क्‍या है कांग्रेस की स्थिति 

कांग्रेस के पास सिर्फ 30 विधायकों की ताकत है जो निर्दलीयों के समर्थन के बाद 33 हो जाएगी. हरियाणा में कुल 9 निर्दलीय विधायक हैं. वर्तमान में आठ निर्दलीय हैं क्योंकि रंजीत चौटाला ने इस्तीफा दे दिया है.बीजेपी को अभी भी पांच निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है. तीनों विधायकों ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और राज्य कांग्रेस प्रमुख उदय भान की मौजूदगी में रोहतक में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की. निर्दलीय विधायक गोंडर ने कहा, 'हम सरकार से समर्थन वापस ले रहे हैं. हम कांग्रेस को अपना समर्थन दे रहे हैं. हमने किसानों से जुड़े मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों पर यह निर्णय लिया है.' 

 

क्‍या कहा कांग्रेस ने 

मीडिया के सामने बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने कहा, 'तीन निर्दलीय विधायकों - सोमबीर सांगवान, रणधीर सिंह गोलेन और धर्मपाल गोंदर ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है और कांग्रेस को समर्थन दिया है. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि (90 सदस्यीय) हरियाणा विधानसभा की वर्तमान ताकत 88 है, जिसमें से बीजेपी के 40 सदस्य हैं. बीजेपी सरकार को पहले जेजेपी विधायकों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था लेकिन जेजेपी ने भी समर्थन वापस ले लिया था और अब निर्दलीय हैं भी अपना समर्थन वापस ले रहे हैं.' 

 

बीजेपी की सरकार अल्‍पमत में  

उदय भान ने कहा, 'नायाब सिंह सैनी सरकार अब अल्पमत सरकार है. सैनी को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उन्हें एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है. अब विधानसभा चुनाव तुरंत होने चाहिए.'  भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हरियाणा में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए दावा किया कि बीजेपी सरकार जादुई आंकड़े से कम पर आ चुकी है. कुछ (निर्दलीय) विधायकों द्वारा हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, 'मुझे यह जानकारी मिली है. शायद कांग्रेस कुछ लोगों की इच्छाओं को पूरा करने में लगी हुई है. अब कांग्रेस को जनता की इच्छाओं से कोई लेना-देना नहीं है.' 

 
अधिक खबरें
राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्धता — मुख्यमंत्री से भेंट में विदेशी निवेश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा: इरफान अंसारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:58 PM

राज्य के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को उनके सफल विदेश दौरे तथा झारखंड में विदेशी निवेश को आकर्षित करने हेतु किए जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं.

सरायकेला लव जिहाद मामले में सख्त कार्रवाई करे पुलिस: बाबूलाल मरांडी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 6:34 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लव जिहाद की शिकार हुई सरायकेला की बेटी को राजनीतिक दबाव में नजरबंद कर दिया जाना अमानवीय है. कहा कि जानकारी मिल रही है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा पीड़िता का जबरन धर्मांतरण कराने के इस मामले में पुलिस प्रशासन भी आरोपियों को संरक्षण दे रहा है.

झारखंड राज्य दो दिन से डीजीपी विहीन, अनुराग गुप्ता द्वारा अब लिए जा रहे फैसले असंवैधानिक
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 6:25 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो दिनों से झारखंड संवैधानिक रूप से डीजीपी विहीन राज्य है. इतना ही नहीं झारखंड में एसीबी, सीआईडी,और पुलिस सभी के डीजीपी का पद रिक्त है. कहा कि अनुराग गुप्ता द्वारा दिए जा रहे निर्देश,निर्णय गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि एक आईपीएस अफ़सर जिस पर भ्रष्टाचार, पक्षपात और फ्रॉड का आरोप हो, कोई भी सरकार अपने राज्य और जनता की सुरक्षा उसके हवाले कैसे कर सकती है?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विभिन्न विषयों के साथ विदेश दौरे पर भी हुई बात
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 5:57 PM

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सीएम आवास में हुई मुलाकात में दोनों के बीच विभिन्न विषयों के साथ विदेश दौरे पर भी बात हुई. डीजीपी को लेकर बाबूलाल मरांडी के बयान पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को सिर्फ एक पत्र की जानकारी है, हमारी सरकार ने दो पत्र लिखा है केंद्र को. राज्य सरकार ने केंद्र को बताया है कि हमने अपने नियम से डीजीपी नियुक्त किया है. बाबूलाल मरांडी को इस पत्र की जानकारी नहीं है. इसका जवाब आने देते फिर कुछ कहते तो बेहतर होता.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात,  कई विषयों पर हुई चर्चा
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 5:49 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.इस दौरान कई विषयों पर बात हुई. साथ ही मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने बताया निवेशक राज्य में निवेश करने के लिए तैयार हैं.