Friday, Jul 4 2025 | Time 05:27 Hrs(IST)
झारखंड


टी-20 सीरीज में हार्दिक की सेना को मिली हार, जानिए मैच के इंपोर्टेंट फैक्ट्स

टी-20 सीरीज में हार्दिक की सेना को मिली हार, जानिए मैच के इंपोर्टेंट फैक्ट्स
न्यूज11 भारत 

 

रांची: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रनों की करारी हार मिलने के बाद भारतीय टीम टी-20 के 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. इस हार के साथ ही टूट गया रांची के मैदान पर भारत का अजेय रिकॉर्ड. मालूम हो कि इससे पहले, यहां टीम ने कोई भी टी-20 मुकाबला नहीं गंवाया था.

 

झारखंड की राजधानी रांची भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी के शहर में आयोजित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 पर रोक दिया. अच्छी बालिंग का प्रदर्शन करते हुए मिचेल सेंटनर ने चार ओवर में एक मेडन सहित 11 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसी के साथ कीवी टीम की जीत के हीरो डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर रहे. मिचेल ने 30 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या (21 रन) और सूर्यकुमार (47 रन) की साझेदारी के बाद वाशिंगटन सुंदर (50 रन) के नंबर-6 पर आए हालांकि सुंदर की अर्धशतक ने भारत की हार का अंतर कम किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके. 

 

पहले बैटिंग का निर्णय - टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी लेना एक अपरिपक्व निर्णय साबित हुआ. इससे पता चलता है कि भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के पिच को नजरअंदाज किया और टॉस जीतकर पहलं बल्लेबाजी कीवीयों को थमा दी. इस पिच में स्पिनर्स ने अपना कमाल दिखाया, अगर पहले बैटिंग करते तो बड़ा स्कोर बना कर न्यूजीलैंड को दबाव में ला सकते थे. सेकेंड इनिंग में स्पिनर्स को और ज्यादा मदद मिली और भारत टारगेट हासिल नहीं कर सका.

 

टॉप बैट्समैन हुए फ्लाप-  शीर्ष बल्लेबाज अपना करतब नहीं दिखा पाए. 177 रन के टारगेट में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया. शुभमन गिल 7 और ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट हुए, वहीं, राहुल त्रिपाठी भी शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. शीर्ष बललेबाजों के ऐसे चाराब प्रदर्शन से टीम इंडिया अपने ही घर में धराशायी हो गयी. 

 

खराब गेंदबाजी- आखिरी ओवर में 27 रन पहली पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 27 रन लुटाए. डेरिल मिचेल ने उनकी पहली 3 गेंदों पर ही 3 छक्के जड़ दिए. अगर ये रन नहीं बनते तो भारत को जीत के लिए कम टारगेट मिलता. अच्छी गेदबाजी इस मैच का परिणाम बदल सकती थी.

 


 

जानिए कैसे खोया टीम इंडिया ने अपना विकेट

 

पहला विकेट ईशान किशन : दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर माइकल ब्रेसवेल ने ईशान किशन को बोल्ड कर दिया था.

दूसरा विकेट राहुल त्रिपाठी : जैकब डफी ने राहुल त्रिपाठी को विकेट के पीछे ड्वेन कॉन्वे के हाथों कैच आउट.

तीसरा विकेट शुभमन गिल : चौथे ओवर की पहली बॉल पर मिचेल सेंटनर ने शुभमन गिल को फिन एलेन के हाथों कैच आउट.

चौथा विकेट सूर्या : 12वें ओवर की चौथी बॉल पर सूर्या को एलेन ने कैच आउट किया.

पांचवां विकेट कैप्टन पंड्या : 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या को ब्रेसवेल ने कैच एंड बोल्ड किया.

छठा विकेट हुड्‌डा : हुड्‌डा को सेंटनर के कॉन्वे के हाथों स्टंपिंग कराया.

सातवां विकेट शिवम मावी : शिवम मावी रन आउट हुए।

आठवां विकेट : कुलदीप यादव को लोकी फर्ग्युसन को बोल्ड कर दिया.

नौवां विकेट : आखिरी ओवर में फर्ग्युसन ने सुंदर को आउट कर दिया.




जानिए न्यूजीलैंड की धुआंधार बैटिंग

 

शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाए. ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने 52 रन का योगदान दिया. फिन एलेन ने 35 रन की आतिशी पारी खेली. बता दें ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दिलाई. टीम ने पावर प्ले में दो विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए थे. कॉन्वे 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए.

 

जानिए कैसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट 

 

पहला विकेट: सुंदर ने 5वें ओवर में फिन एलेन को सूर्या के हाथों कैच कराया.

दूसरा विकेट : 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर सुंदर ने मार्क चैपमैन को कैच एंड बोल्ड किया.

तीसरा विकेट: ग्लेन फिलिप्स 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर सूर्या को कैच दे बैठे.

चौथा विकेट : ड्वेन कॉन्वे को अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर हुड्‌डा के हाथों कैच कराया.

पांचवां विकेट: माइकल ब्रेसवेल रन आउट हुए। उन्हें ईशान किशन ने चलता किया.

छठा विकेट : 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर शिवम मावी ने मिचेल सेंटनर को राहुल यादव के हाथों कैच कराया.
अधिक खबरें
टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.

महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:36 PM

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रशासन ने नो एंट्री नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की.लंबे समय से महागामा मुख्य बाजार होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इसी

बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया जिला परिषद सदस्य बेंगाबाद पावर सबस्टेशन में बैठे अनशन पर
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:29 PM

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान मुखिया, जिला परिषद में गुरुवार को बेंगाबाद के बिजली सब स्टेशन पर अनशन पर बैठ गए इन लोगों ने बताया कि बिजली विभाग से लोग परेशान हैं बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रही है 24 करोड रुपए की लागत से बने जल मीनार भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है इस जलमीनार से करीब करीब 2

चंदवा में अकीदतमंदों ने कामता कर्बला में की चादरपोशी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:27 PM

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम की सप्तमी पर कामता कर्बला में चादरपोशी की. अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा, जिसके बाद सामूहिक रूप से राज्य व देश की तरक्की के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर कर्बला के समीप मेले जैसा नजारा दिखा. मेले में सभी दुकानों पर खरीददारी को लेकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ जुटी रही.

सिसई प्रखण्ड में जयराम महतो का आगमन, झारखंड आंदोलनकारियों ने डुमरी विधायक का किया स्वागत
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:20 PM

झारखंड के टाईगर के नाम से प्रसिद्ध जेएलकेएम नेता सह डुमरी विधायक जयराम महतो का गुरुवार को गुमला में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में झारखंड आंदोलनकारियों के अनुरोध पर कुछ समय के लिए अपने काफिले के साथ रुके. जहां झारखंड आंदोलनकारी एवं जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं बुके देक