अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्क: सावन माह के शुभ अवसर पर सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल, बुंडू में "हरित दिवस" (ग्रीन डे) का उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विद्यालय के नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राएं हरे रंग की सुंदर पोशाक पहनकर विद्यालय पहुँचे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. बच्चों ने ग्रीन कलर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने चित्रकला, हस्तशिल्प और सजावटी सामग्रियों के जरिए हरे रंग और प्रकृति से जुड़े विभिन्न स्वरूपों को प्रस्तुत किया.
शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को पर्यावरण की महत्ता और हरियाली को बचाने के उपायों पर जानकारी दी गई. बच्चों को यह भी बताया गया कि हरी सब्जियों और पौष्टिक आहार से कैसे एक स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ा जा सकता है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती तराना बेगम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि —
“स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति से जुड़ना आवश्यक है. हमें अपनी दिनचर्या में हरी साग-सब्जियों को शामिल करना चाहिए, ताकि आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त हो सकें.”
कार्यक्रम का समापन पौधरोपण के साथ हुआ, जिसमें प्राचार्या तराना बेगम के नेतृत्व में शिक्षकगण, शिक्षिकाएं और सभी बच्चे शामिल हुए. पौधरोपण के इस संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कि पर्यावरण की रक्षा हम सबकी ज़िम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें: पार्टनर पर फर्म की मशीन बेचने का आरोप, एक पार्टनर ने दूसरे पार्टनर पर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी