सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पीवीयूएनएल द्वारा आयोजित गर्ल्स एम्पावरमेंट मिशन (GEM) का समापन समारोह आज उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद स्वच्छता पखवाड़ा पर आधारित नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया.
इस अवसर के मुख्य अतिथि गौरव गोस्वामी एसडीपो. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में साथ ही आर. के. सिंह, सीईओ, पीवीयूएनएल तथा श्रीमती रीता सिंह, अध्यक्ष, स्वर्णरेखा महिला समिति उपस्थित रहीं.
समारोह में बालिकाओं के माता-पिता ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की. इस विशेष अवसर पर GEM पर आधारित एक प्रेरणादायक फिल्म का भी विमोचन किया गया, जिसमें शिविर की गतिविधियों और बालिकाओं की प्रगति को चित्रित किया गया. कार्यक्रम ने न केवल बालिकाओं के आत्मविश्वास को सशक्त किया, बल्कि सामुदायिक भागीदारी और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ.