अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: बुंडू सहित पूरे पंचपरगना क्षेत्र में रविवार को सर्पों की देवी मां मनसा देवी की पूजा का भव्य आयोजन किया गया. वहीं कुछ क्षेत्रों में सोमवार को भी यह पूजा आयोजित होगी. बुंडू नगर एवं आसपास के गांवों में मां मनसा देवी की प्रतिमाएं स्थापित की गईं. परंपरा के अनुसार सुबह से उपवास रखने वाले श्रद्धालु शाम को नदियों, तालाबों एवं अन्य जलाशयों से जल लेकर मंदिर पहुंचे और मां मनसा को अर्पित किया.



पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति में लीन होकर अद्भुत प्रदर्शन किए. मां मनसा देवी के गीतों पर सर्पों का खेल प्रदर्शित किया गया. कई श्रद्धालुओं ने सांपों को अपने शरीर पर लपेटकर खेल दिखाए, वहीं कुछ भक्तों ने परंपरा अनुसार सांपों से डसवाकर अपनी आस्था का परिचय दिया.कई श्रद्धालुओं ने अपनी जीभ विधवाई. वहीं भक्त अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर त्रिशूल से छेद कर मां मनसा की भक्ति में सरोवर हो गए. कुछ श्रद्धालु अपने सिर पर भारी वस्तुएं रखकर मंदिर की ओर प्रस्थान करते दिखे. पूरे आयोजन के दौरान वातावरण भक्तिमय बना रहा और देर रात तक भजन-कीर्तन तथा अनुष्ठान का आयोजन किया गया
यह भी पढ़ें: घाघरा की देवाकी पंचायत बड़ोटोली का हाल, चलना हुआ मुश्किल, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने गांव से फेर लिया मुंह