Saturday, Jul 19 2025 | Time 04:37 Hrs(IST)
देश-विदेश


राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में 3 दिन के भव्य समारोह का आयोजन, CM योगी करेंगे महाआरती

राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में 3 दिन के भव्य समारोह का आयोजन, CM योगी करेंगे महाआरती

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव की पहली वर्षगांठ का भव्य उत्सव आज से शुरू हो गया हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. 11 से 13 जनवरी तक चलने वाला यह उत्सव पूरे शहर को राममय कर देगा.

 

आज के कार्यक्रम की शुरुआत रामलला के महाभिषेक से होगी, जिसके बाद अंगद टीला पर एक विशाल जनसभा होगी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु-संत सुर भक्त शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वे रामलीला की महाआरती करेंगे और भोग अर्पित करेंगे. इसके बाद वे यज्ञशाला में हवन भी करेंगे. 

 

इस भव्य समारोह में संगीत, कला और साहित्य जगत की मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी, जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंग भरेंगी. विशेष रूप से सजाया गया मंदिर परिसर 50 क्विंटल फूलों से सुसज्जित किया गया हैं. इसके अलावा नगर निगम ने आयोजन के लिए पेड़ों पर लाइटें लगाने और रूट डायवर्जन की योजना बनाई है ताकि सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सकें.

 

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी हैं. आयोजन में वीआईपी गेट नंबर 11 सहित सभी प्रवेश द्वारों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं के लिए 56 प्रकार के भोग तैयार किए गए है, जिन्हें प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. इस आयोजन को दीपोत्सव की तर्ज पर और भी भव्य बनाने के लिए हर वर्ष कुछ नया जोड़ा जाएगा ताकि यह समारोह दिव्यता और भव्यता का पप्रतीक बने. इस तीन दिवसीय उत्सव में अयोध्या की हर गली, हर मंदिर में राम की भव्य महिमा की गूंज होगी.

 


 
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:13 AM

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:49 AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो

भारत के वो रेलवे स्टेशन, जो बिना उड़ान के करा सकता है विदेश की सैर, जानिए कहां से मिलेगी इंटरनेशनल ट्रेन यात्रा का अनुभव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फ्लाइट के भी विदेश घूमा जा सकता है? वो भी सिर्फ ट्रेन से! भारत में कुछ ऐसे खास रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो न केवल हमारे देश के भीतर यात्रा का जरिया है बल्कि पड़ोसी देशों की सैर का भी आसान रास्ता खोलते हैं. इन स्टेशनों के जरिए आप नेपाल, बांग्लादेश और पहले पाकिस्तान तक भी ट्रेन या पैदल यात्रा कर सकते थे.

झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर 3 हाथी की मौत, बांस्तोला स्टेशन के पास की घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:56 PM

पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से लूटा मोबाइल, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:02 AM

सोशल मीडिया में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता हैं. ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक चलती ट्रेन से मोबाइल फोन की लूट होती दिखाई दे रही है. इस घटना में लुटेरा ट्रेन के बाहर खड़ा है, जबकि पीड़ित व्यक्ति उसकी ओर बढ़ने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि ट्रेन की गति बहुत तेज है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,