न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत धालभूमगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया. उक्त अवसर पर उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की.
राज्यपाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी बेटियां आज हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. उन्होंने बालिकाओं से शिक्षा, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ उत्कृष्टता प्राप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी कहा कि वे विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के विचार और सुझाव जानने विद्यालय आए हैं, ताकि व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके. विद्यालय की छात्राओं ने राज्यपाल महोदय को अवगत कराया कि विद्यालय में कराटे, पेंटिंग, परेड जैसी गतिविधियों का नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा नाटक का भी मंचन किया गया.