न्यूज 11 भारत
रांचीः 133 सीआरपीएफ बटालियन के सहायक कमांडेंट शांति भूषण तिर्की को राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे और बटालियन के कमांडेंट ने श्रद्धा सुमन अर्पित की. मुख्यमंत्री सीआरपीएफ कैंप धुर्वा पहुंच कर शांति तिर्की के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया. शांति भूषण तिर्की कल छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हो गये थे. वे सिमडेगा जिले के रहनेवाले थे.
रविवार को शांति भूषण तिर्की का पार्थिव शरीर बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ से लाया गया. एयरपोर्ट से उनका शव सीआरपीएफ की ट्रक पर पूरे सम्मान के साथ कैंप परिसर में लाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन के कई आला अधिकारियों ने शव पर अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर शहीद शांति के पिता भी मौजूद थे. सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद के परिजनों के साथ मुलाकात की और शहीद के बच्चे को गोद में लेकर भाव विभोर हो गये.
छत्तीसगढ़ सरकार से बात करेंगे कि ऐसी घटना दुबारा न हो : राज्यपाल
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि झारखंड और छत्तीसढ़ नक्सल प्रभावित रहा है. हमारे जवान नक्सल को खत्म के प्रयास में जुटे हैं. मगर इसी बीच ऐसी घटनाएं हो जाती है जिससे हमारे जवानों को शहीद हो जाते हैं. चूंकि वे खुद छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं इसलिए वे छतीसगढ़ सरकार से बात करेंगे कि दुबारा ऐसी घटना न हो, इसका वहां की सरकार प्रयास कर करे. यह बहुत दुखद है कि छतीसगढ़ में नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में अपनी सेवा देते हुए हमारे झारखंड के जवान शहीद हो गए.
शहीदों के लिए झारखंड सरकार का द्वार खुला है : मुख्यमंत्री
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने कहा कि आज फिर से झारखंड का एक बेटा देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दे दिया. वे अस्टिटेंट कमांडेट के पद पर तैनात थे. छत्तीसगढ़, अंधा, उड़ीसा से जुड़ी जगह विजयपुर में नक्सलियों ने घात लगागर हत्या कर दी. पूरा परिवार शोकाकुल है. लेकिन ऐसे कार्यरता पूर्ण हरकत से जवानों को मनोबल कभी नहीं टुटता है बल्कि और वे अपने आपको मजबूत करते हैं और मुंहतोड़ जवाब देते है. सोरेन ने कहा कि मानवता के रूप में दुख इस बात का है कि परिवार का एक सदस्य अचानक हमें छोड़ कर चला जाता है, दुनिया अंधकारमय हो जाता है. ईश्वर शक्ति प्रदान करे के इस बलिदान को हम प्रेरणा लें और आज पूरी सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ा है. हर घड़ी, हर वक्त सरकार के लिए दरवाजे खुले हैं.