रांची: झारखंड सरकार सुखद परिवार की सोच के साथ युवक-युवतियों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करना चाहती है. राज्य सरकार यह चाहती है कि विवाह करने वाले जोड़े को विवाह करने के समय ही एक ऐसा गिफ्ट दिया जाए जो उनके 'छोटा परिवार, सुखी परिवार' के महत्व को बता सके. राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग एक नया प्रयोग करने जा रहा है, जिसके तहत एक खास तरह का गिफ्ट दिया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग की झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की ओर से JSLPS हेहल स्थित ट्रेनिंग एंड प्रोडक्शन सेंटर को एक बड़ा आर्डर दिया है. इसके तहत सवा लाख कीट बनाकर दिया जाना है. एक किट में 15 तरह की सामग्रियां है, जो नए विवाहित जोड़े के लिए उपयोगी हो सकती हैं.
इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा. ग्रामीण स्तर पर सहिया और नर्स के माध्यम से वैसे नव विवाहित जोड़े को किट दिया जाएगा, जिन्होंने तुरंत शादी की है. सरकार यह मानती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन के संबंध में जागरूकता का अभाव है और इस अभाव के कारण परिवार सही तरीके से विकसित नहीं हो पाता है. ‘हम दो, हमारे दो' परिवार नियोजन का पुराना नारा है.
गांव में काम करने वाली सहिया या स्वास्थ्य केंद्र की नर्स के माध्यम से नव विवाहित जोड़े को लिखित सामग्री और कुछ सामान देकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास अच्छा है. एक किट बनाने पर औसतन 220 रुपए का खर्च आ रहा है. सखी मंडल की बहनें ही किट की सभी सामग्रियां तैयार कर रही हैं. बाजार से कुछ भी रेडीमेड खरीद कर इसमें नहीं डाला जा रहा है.
ट्रेनिंग एंड प्रोडक्शन सेंटर के हेड निशांत देव ने कहा कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग से सवा लाख किट बनाने का ऑर्डर मिला है. अप्रैल महीने में ही इसकी सप्लाई कर दी जाएगी. इस काम में सेंटर की महिलाएं लगी हुई हैं. तेजी से इस योजना पर काम हो रहा है.