Sunday, Jun 15 2025 | Time 03:02 Hrs(IST)
शिक्षा-जगत


बिहार की बेटी अलंकृता साक्षी को Google ने 60 लाख रुपये का दिया पैकेज

बिहार की बेटी अलंकृता साक्षी को Google ने 60 लाख रुपये का दिया पैकेज

 न्यूज़ 11 भारत 


रांची/डेस्क: गूगल ने बिहार की एक बेटी अलंकृता साक्षी को 60 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नियुक्त किया है. यह खबर नवगछिया के सिमरा गांव की रहने वाली अलंकृता के परिवार के लिए खुशी का अवसर बनी है.


गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति


अलंकृता साक्षी, जो भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक राजीव नयन चौधरी की बहू हैं, को गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नियुक्त किया है. वे वर्तमान में झारखंड के कोडरमा में रह रही हैं. वही अलंकृता की शिक्षा कोडरमा और हजारीबाग में हुई है. 


जानकारी के मुताबिक गूगल में नियुक्ति से पहले, अलंकृता ने बेंगलुरु में wipro, अर्न्स्ट एंड यंग और samsung हार्मन जैसी  कंपनियों में काम किया है. इन कंपनियों में उनके अनुभव ने गूगल में उनकी नियुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 


अलंकृता ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कोडरमा से की और जवाहर नवोदय विद्यालय कोडरमा से 12वीं कक्षा पूरी की. इसके बाद, उन्होंने हजारीबाग से बीटेक की पढ़ाई की. अलंकृता के पिता एक प्राइवेट नौकरी में हैं और उनकी मां एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. अलंकृता की शादी मनीष कुमार से 8 दिसंबर 2023 को हुई थी, जो खुद बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं.


यह भी पढ़े:क्या आप भी खाते है व्रत में साबूदाना तो जाने कैसे होता है  बनकर तैयार


दूसरी ओर, गूगल में अलंकृता की नियुक्ति ने उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ा दी है. परिवार के सदस्य इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और मानते हैं कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. अलंकृता की सफलता उन लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है जो आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं.

अधिक खबरें
झारखंड: नई शिक्षा नीति से सरकार की बढ़ी टेंशन, 2 लाख छात्रों का भविष्य अधर में!
जून 07, 2025 | 07 Jun 2025 | 8:39 PM

झारखंड के कॉलेजों में अब इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी. इस फैसले से राज्य के 2 लाख से भी ज्यादा छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, यह निर्णय नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत लिया गया है, जिसके बाद झारखंड सरकार के हाथ-पांव फूलते नजर आ रहे हैं.

NEET-PG परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, अब 3 अगस्त को होगी परीक्षा, Supreme Court ने अनुमति तो दी, लेकिन NBE से पूछे तीखे सवाल
जून 06, 2025 | 06 Jun 2025 | 6:07 PM

देशभर के करीब 2 लाख परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG परीक्षा तारीख 3 अगस्त 2025 निर्धारित कर दी है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने सुप्रीम कोर्ट में तारीख को लेकर याचिका दायर की थी, जो स्वीकार कर ली गयी. यानी सुप्रीम कोर्ट ने 3 अगस्त 2025 को परीक्षा कराने पर अपनी सहमति दे दी है

JAC 12 th Arts Result: देव तिवारी बने JAC 12वीं आर्ट्स परीक्षा के स्टेट टॉपर, प्रेरणा कुमारी सेकेंड स्टेट टॉपर
जून 05, 2025 | 05 Jun 2025 | 3:28 PM

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स परीक्षा में देव तिवारी स्टेट टॉपर बने हैं. प्रेरणा कुमारी सेकेंड स्टेट टॉपर, सूरज कुमार दास थर्ड स्टेट टॉपर और कुमारी ऋतंभरा भी थर्ड स्टेट टॉपर बनी. बात दें कि, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आज 5 जून को आर्ट्स स्ट्रीम के लिए JAC 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स जैक की ऑफिशियल वेबसाइट www.jacresults.com पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. परीक्षा परिणाम जैक चेयरमैन नटवा हॉसदा ने जारी किया हैं. इस बार आर्ट्स में कूल पास प्रतिशत 95.62% रहा. इंटर आर्ट्स में प्रथम श्रेणी में एक लाख सात हज़ार 867 बच्चे पास हुए हैं.

JAC 12th Arts Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट OUT, 95.62% रहा पास पर्सेंटेज
जून 05, 2025 | 05 Jun 2025 | 11:41 AM

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 5 जून को आर्ट्स स्ट्रीम के लिए JAC 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स जैक की ऑफिशियल वेबसाइट www.jacresults.com पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने JEE (एडवांस्ड) 2025 में किया शानदार प्रदर्शन
जून 02, 2025 | 02 Jun 2025 | 6:16 PM

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों ने जेईई (एडवांस्ड) 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. सक्षम गोयल ने एआईआर-1713 प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एआईआर-14714 के साथ रूपेश आनंद और एआईआर-25344 के साथ अन्वेषा अग्रवाल ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय को गौरवान्वित किया.