न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: गूगल ने बिहार की एक बेटी अलंकृता साक्षी को 60 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नियुक्त किया है. यह खबर नवगछिया के सिमरा गांव की रहने वाली अलंकृता के परिवार के लिए खुशी का अवसर बनी है.
गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति
अलंकृता साक्षी, जो भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक राजीव नयन चौधरी की बहू हैं, को गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नियुक्त किया है. वे वर्तमान में झारखंड के कोडरमा में रह रही हैं. वही अलंकृता की शिक्षा कोडरमा और हजारीबाग में हुई है.
जानकारी के मुताबिक गूगल में नियुक्ति से पहले, अलंकृता ने बेंगलुरु में wipro, अर्न्स्ट एंड यंग और samsung हार्मन जैसी कंपनियों में काम किया है. इन कंपनियों में उनके अनुभव ने गूगल में उनकी नियुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
अलंकृता ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कोडरमा से की और जवाहर नवोदय विद्यालय कोडरमा से 12वीं कक्षा पूरी की. इसके बाद, उन्होंने हजारीबाग से बीटेक की पढ़ाई की. अलंकृता के पिता एक प्राइवेट नौकरी में हैं और उनकी मां एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. अलंकृता की शादी मनीष कुमार से 8 दिसंबर 2023 को हुई थी, जो खुद बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं.
यह भी पढ़े:क्या आप भी खाते है व्रत में साबूदाना तो जाने कैसे होता है बनकर तैयार
दूसरी ओर, गूगल में अलंकृता की नियुक्ति ने उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ा दी है. परिवार के सदस्य इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और मानते हैं कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. अलंकृता की सफलता उन लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है जो आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं.