Thursday, Jul 10 2025 | Time 03:37 Hrs(IST)
झारखंड


खुशखबरी ! अब आदिवासी युवाओं को राज्य सरकार मुफ्त में कराएगी UPSC की तैयारी

खुशखबरी ! अब आदिवासी युवाओं को राज्य सरकार मुफ्त में कराएगी UPSC की तैयारी
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को राज्य सरकार से मिलेगा तौहफा. बता दें, इन श्रेणी के युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त तैयारी कराएगी. इसकी पढाई 'संताली भाषा कोचिंग' के जरिए होगी, और इसकी जिम्मेदारी डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान को दी गयी है. आपको बता दें, यह गैर आवासीय कोचिंग 4 महीने  तक संचालित की जाएगी. और इसका उद्घाटन बुधवार को किया जायेगा. अभी तक इस कोचिंग में 30 छात्रों ने नामांकन कराया है.

 

परीक्षा में संताली को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया गया

बता दें, इस कार्यक्रम का यह लक्ष्य है की अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल 'संताली' भाषा में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्रदान करना है. इस एग्जाम में ऐच्छिक विषय के रूप "संताली" को भी शामिल किया गया है. ऐसा बताया जा रहा  है कि संताली भाषा पाठ्यक्रम की विशेषताओं की वजह से अन्य भाषा पाठ्यक्रमों के उम्मीदवारों को अधिक अंक मिलने की उम्मीद है. इस भाषा की यह खासियत है कि मुंडारी भाषा परिवार की भाषा बोलने वाले मुंडारी, हो, खड़िया, असुरी, बिरहोरी, बिरजिया, स्वासी आदि समुदायों के उम्मीदवारों को अपनी मातृभाषा की समानता के कारण तैयारी में कोई कठिनाई नहीं होगी. 

 


 

गैर-मुंडारी भाषी प्रतिभागियों के लिए अलग से कक्षाएं चलाई जाएंगी

बता दें, कोचिंग में गैर मुंडारी भाषा परिवार के उम्मीदवारों के लिए विभिन्न अतिरिक्त कक्षाएं भी चलाई जाएंगी. विषय की तैयारी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संताली भाषा विभाग के सहायक प्रोफेसर डुमनी मुर्मू, डॉ फ्रांसिस सी मुर्मू और डॉ संतोष मुर्मू जैसे व्याख्याताओं द्वारा करायी जायेगी. नए साल के जनवरी माह के दूसरे हप्ते से इस संस्थान द्वारा दो व कोचिंग प्रोग्राम शुरू किये जायेंगे. 

 

इनमें अनुसूचित जनजाति के युवाओं के लिए राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 'नि:शुल्क गैर-आवासीय कार्यक्रम' के साथ सबसे कमजोर आदिवासी समुदाय के युवाओं के लिए 'नि:शुल्क आवासीय कोचिंग' शामिल है. 

 

अधिक खबरें
राष्ट्रव्यापी हड़ताल  के समर्थन में सिल्ली आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:52 PM

यूनियनों की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए सिल्ली प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका बुधवार को हड़ताल में रही एवं 17 सूत्री मांगों के समर्थन मे सिल्ली प्रखंड मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं रसोईया हड़ताल से बाहर रही. आंगनबाड़ी सेविका का आरोप है कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय, सेवा शर्तें, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा

जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:44 PM

मुरी ओपी अंतर्गत कोकोराना गांव में जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सिंहपुर नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी नर्सिंग होम पहुंचे एवं घायल से मुलाकात कर हालचाल जाना. जानकारी के मुताबिक कोकोराना निवासी श्रीपद महतो की पत्नी

चंदवा प्रखंड में लगभग 150 अबुआ आवास लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:37 PM

: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास को पूर्ण कर चुके लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 150 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश कार्यक्रम के मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद एवं बीडीओ चंदन

देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में  ईसीआरईयू ने आम सभा का किया आयोजन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:29 PM

केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा देशव्यापी हड़ताल के समर्थन मे ईसीआरईयू पतरातू द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता पतरातु शाखा के सचिव संजीव कुमार ने की .इसमें केंद्रीय महासचिव मृत्युंजय कुमार भी उपस्थित थे. सभा के माध्यम से कहा गया कि चार श्रम कानून को रद्द करने ,एनपीएस यूपीएस रद्द कर ओपीएस बहाल करने निजीकरण

अमर कुमार बाउरी ने नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि सिमंत कुमार उरांव को दी बधाई
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:22 PM

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले कार्यकर्ता सिमंत कुमार उरांव को प्रखंड का अनुसूचित जनजाति अनुसुचितजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सांसद प्रतिनिधी मनोनीत किया गया है. सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चंदनकियारी के पूर्व विधायक