देश-विदेशPosted at: जून 11, 2024 बैंककर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA बढ़ोत्तरी को लेकर हुआ एलान इतना प्रतिशत तक बढ़ सकती है महंगाई भत्ता
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बैंक के कर्मचारी व अधिकारियों के लिए मई से जुलाई महीने तक के लिए महंगाई भत्ता तय कर लिया गया है. इस नई अवधि के लिए उन्हें 15.97 प्रतिशत तक डीए दिया जाएगा. मंगलवार का दिन बैंकर्मियों के लिए काफी खुशनुमा रहा है. आईबीए के तरफ से बैंककर्मियों को मई जून व जुलाई के लिए 15.97 प्रतिशत की दर से डीए दिए जाने की बात कही है. इस महीने की सैलरी में बंफर इजाफा बैंककर्मियों के खाते में देखने को मिल सकता है. बैंक कर्मचारियों को डीए हैक का तोहफा तो मिल गया पर उनकी एक और मांग थी जिसका फैसला होना अभी बाकी है. दरअसल में बैंककर्मी लंबे समय से सप्ताह में 5 दिन काम करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि भारतीय बैंक संघ व युनियन ने इस प्रस्ताव को लेकर अपनी सहमति जता दी है पर इसमें अभी तक सरकार की मंजूरी नहीं मिल पाई है.